Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में एक एएसआई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने जवान को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया। मृत एएसआई का नाम कृष्णा साव बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : नवरात्र से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, प्राचीन काली मंदिर में तोड़फोड़ और…
Chaibasa : मामले की जांच में जुटी पुलिस
मामला कराईकेला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि जवान ने खुद को क्यों गोली मारी इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। घटना के बाद पुलिस के कई वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जवान अकेला बैठा हुआ था इसी दौरान उसने अचानक अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। फिलहाल पुलिस मृतक के परिजनों से और दोस्तो से पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।