Monday, October 27, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठव्रती के घर अचानक पहुंचे डीसी-एसपी-एसडीओ, खाया खरना प्रसाद और छठव्रती को किया नमन, ग्रामीण हुए भावुक

Bokaro: छठ महापर्व की शाम जिले में एक भावुक दृश्य देखने को मिला। बोकारो के उपायुक्त (डीसी) अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) हरविंदर सिंह और चास की एसडीओ प्रांजल ढांडा और बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ अचानक बेरमो प्रखंड के दक्षिणी पंचायत खटाल स्थित रवि निषाद के साधारण अल्बेस्टर के छोटे घर में पहुंचे।यहां चल रहे खरना पूजा में शामिल होकर अधिकारियों ने छठव्रती महिला को नमन किया और पूरी सादगी से बने प्रसाद को श्रद्दा के साथ ग्रहण किया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों की आंखों में भावनाएं स्पष्ट देखी जा सकती थीं। आम परिवार के घर में...

 गौतम हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, बहन के प्रेम संबंध का विरोध बना कारण

 गौतम हत्याकांड का खुलासा, बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी सीतामढ़ी : पुलिस ने गौतम हत्याकांड का खुलासा करने में सफलता पायी है। बहन का प्रेमी ही है मुख्य आरोपी। मोबाईल लोकेशन के आधार पर मिली सफलता।घटना के 72 घंटे के अंदर ही गौतम हत्याकांड मामले का खुलासा कर लिया है। गत 23 अक्टूबर को हुये मृतक की हत्या कर जानकी नगर प्राथमिक विद्यालय परिसर से उसका शव बरामद हुआ था।पुलिस की तफ्तीश में चौकाने वाला खुलासा हुआ । इसके अनुसार हत्या का मुख्य आरोपी मृतक की बहन का प्रेमी ही है। जिसका विरोध मृतक के द्वारा लगातार किया...

सड़क हादसा: घायल तड़पता रहा, लोग वीडियो बनाते रहे, समाजसेवी निरंजन यादव ने बचाई जान

Godda: जिले से मानवीयता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। महागामा–मेहरमा NH-133 पर घोरीचक पेट्रोल पंप के पास एक ऑटो और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। वह तड़प रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद लोग मदद करने के बजाय मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाने में व्यस्त रहे। समाजसेवी निरंजन यादव ने बचाई जानः हादसे के कुछ मिनटों तक घायल युवक सड़क पर बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। भीड़ में से कोई भी उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं...

सड़क दुर्घटना में बाइक चला रहे किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

बांका : अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़-शंभुगंज मुख्य मार्ग पर बल्लिकित्ता चौंक के समीप हुई सड़क दुर्घटना में बाइक चला रहे 15 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान फुल्लीडुमर थानाक्षेत्र के पड़ावचक गांव निवासी विपिन यादव का 15 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार उर्फ छोटु के रूप में हुई। घटना की सुचना मिलने पर मृतक के पिता विपिन यादव अपने अन्य परिजनो के साथ दहाड़ मारकर घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले को लेकर मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की संध्या उनका पुत्र अपने मित्र सादपुर गांव निवासी रमेश राम का 16 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के साथ बाईक पर सवार होकर दुर्गा पूजा का मेला देखने गया था।

रविवार की अहले सुबह उन्हें सुचना मिली कि उनका पुत्र की बल्लिकित्ता चौक के समीप सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सुचना थाने में दिया। सुचना मिलते ही दारोगा विजय शंकर दुबे घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव तथा जख्मी अवस्था में पड़े मृतक के दोस्त राहुल कुमार को रेफरल अस्पताल लाया। अस्पताल में मृतक का दोस्त ने बताया कि शनिवार की संध्या वह शिवम के साथ मेला देखने आया था। देर रात्री वह अमरपुर थानाक्षेत्र के इंगलिश मोड़ चौक पर लगी दुर्गा पूजा का मेला देखने लगा। करीब तीन बजे सुबह वह वापस अपने घर जाने लगा तो शिवम बाइक चलाने की जिद करने लगा। उन्होंने बाइक शिवम को चलाने के लिए दे दिया। बल्लिकित्ता चौक के तीखे मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

वहीं दूसरी तरफ घटना की सुचना मिलते ही मृतक की मां सिंकी देवी रोते बिलखते अस्पताल पहुंची जहां वह पुत्र की शव देखते ही मुर्छित हो गई जिन्हें मौजूद लोगो ने संभाला। अस्पताल में मौजूद ग्रामीणो ने बताया कि मृतक काफी होनहार व तेज दिमाग वाला था। वह दो भाई एक बहन थी। उनकी बड़ी बहन साक्षी कुमारी बाहर रहकर इंजिनियरिंग की तैयारी कर रही है। जबकि उनका बड़ा भाई साहिल कुमार भी कॉलेज में डिग्री प्राप्त कर रहा है। मृतक फुल्लीडुमर हाई स्कूल में 10वीं का छात्र था। मृतक की मां सिंकी देवी फुल्लीडुमर अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के पद पर पदस्थापित है।

यह भी देखें :

मृतक के पिता खेती बारी कर अपने बच्चो की उज्ज्वल भविष्य के लिए दिन रात मेहनत कर रहा है। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजुर था। मृतक के परिजनों का करूण रूदन देखकर अस्पताल में मौजूद लोगों की भी आंखे नम देखी गई। थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि शव का पंचनामा करते हुए पुलिस अभिरक्षा में शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है। मृतक का साथी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े : दुर्गापूजा मेला घूमने आए 4 युवकों की सड़क हादसे में मौत

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

सामान्य प्रेक्षक ने अमरपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का लिया जायजा,...

बांका : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमरपुर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का दिल्ली से आए सामान्य प्रेक्षक रितेश चौहान के द्वारा निरीक्षण...

छठ महापर्व को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने घाटों किया...

बांका : छठ पूजा की तैयारी को लेकर बांका के जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है। इसी कड़ी में बांका के...

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन...

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद, अमरपुर में प्रशासन का सघन वाहन जांच अभियान बांका : विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel