Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया

NDA में सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी ने किया कार्यकर्ताओं से संवाद, भविष्य में क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया NDA की सीट शेयरिंग पर जीतन राम मांझी नाखुश हैं, उन्हें केवल 6 सीटें मिली है । मांझी ने सोशल मीडिया पर कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया है और भविष्य से क्षतिपूर्ति का वादा किया है । उन्होंने कहा की हर हाल में बिहार में एनडीए की सरकार ही बनेगी । बिहार के सम्मान के लिये हमेशा तैयार रहने की बात कही ।सोशल मीडिया पर छलका दर्द समर्थकों को संबोधित करते हुये लिखा है कि माना की हमें कम सीटें मिली हैं, हमारे...

Garhwa: निर्माणाधीन ईंट भट्ठा गिरने से एक मजदूर की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Garhwa: जिले के मेराल थाना क्षेत्र के कमरमा गांव में एक दर्दनाक हादसे में निर्माणाधीन ईंट भट्ठा के ढहने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ, जब मजदूर करीब 60 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर का कार्य कर रहे थे और ऊपर का हिस्सा अचानक धंस गया।Garhwa: मृतक की पहचान और घायलों की स्थिति हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर की पहचान पप्पू सिंह (35 वर्ष), पिता रामकुमार सिंह, निवासी मौ पुर बाबई गांव, सम्भल (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल मजदूरों में मनवीर...

सम्राट व विजय लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, नंद किशोर का टिकट कटा, पांडे गए सिवान

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को तारापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा राम कृपाल यादव को दानापुर सीट से पार्टी की ओर से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतारा गया है। लिस्ट में अन्य प्रमुख नामों में रेणु देवी (बेतिया), प्रमोद कुमार सिन्हा (रक्सौल), श्यामबाबू प्रसाद यादव (पिपरा), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर) और मंगल पांडे को सिवान समेत...

जेपीसी की बैठक में हंगामे के बाद टीएमसी सांसद पर एक्शन, हुए सस्पेंड

Desk. वक्फ बिल पर आज संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। नोकझोंक के दौरान कल्याण बनर्जी ने पानी से भरे कांच का गिलास टेबल पर पटक दिया। इससे वे घायल हो गये। बताया जा रहा है कि उन्हें अंगूठे और तर्जनी में चोट लगी है। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं घटना के बाद उन पर एक्शन लिया गया है। उन्हें एक दिन के सस्पेंड कर दिया गया है।

वक्फ बिल पर जेपीसी की बैठक में हंगामा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आप नेता संजय सिंह टीएमपी सांसद को इलाज के लिए बाहर ले गए। दरअसल, भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली समिति सेवानिवृत्त न्यायाधीशों और वकीलों के एक समूह के विचार सुन रही थी। इस दौरान विपक्षी सदस्यों ने सवाल किया कि विधेयक में उनकी हिस्सेदारी क्या है। इस दौरान हंगामा हो गया।

बता दें कि, सोमवार को भी वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर जेपीसी की बैठक में तीखी नोकझोंक देखी गई थी। विपक्षी सांसदों ने विधेयक पर सवाल उठाए और भाजपा सदस्यों ने उनका विरोध किया। कुछ विपक्षी सांसदों ने सरकार पर राजनीतिक कारणों से विधेयक लाने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है। उन्होंने विधेयक लाने की ”तत्परता” पर भी सवाल उठाए।

तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने पूछा है कि क्या वक्फ, जो “अल्लाह के नाम पर मौजूद है। इसको राज्य द्वारा कानूनी रूप से मान्यता दी गई थी।” इस पर भाजपा सदस्यों ने विधेयक का बचाव करते हुए तर्क दिया कि “वक्फ संपत्ति प्रबंधन में सुधार और पारदर्शिता आवश्यक है। वक्फ संयुक्त संसदीय समिति की दिल्ली में 15 बैठकें हो चुकी हैं, जबकि अन्य शहरों में 5 बैठकें हो चुकी हैं।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 के जरिए अवैध रूप से कब्जे वाली संपत्तियों को पुनः प्राप्त करने के लिए डिजिटलीकरण, सख्त ऑडिट, पारदर्शिता और कानूनी तंत्र की शुरुआत करके सुधार लाने का प्रयास है। जेपीसी विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सरकारी अधिकारियों, कानूनी विशेषज्ञों, वक्फ बोर्ड के सदस्यों और समुदाय के प्रतिनिधियों की राय लेने के लिए कई बैठकें कर रही है।

Related Posts

Big Breaking : BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 71 की...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज यानी 14 अक्टूबर को पहली लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is...

दिल्ली बैठक के बाद बिहार लौटे एनडीए नेता, बोले All is Well, सीएम आवास पर होगी बैठक पटना : बिहार चुनाव में एनडीए सीट शेयरिंग की...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू-तेजस्वी को बड़ा...

Land For Job Case : IRCTC घोटाले में लालू - तेजस्वी को बड़ा झटका  ! कोर्ट ने माना है कि लालू की जानकारी में...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel