आरा : भोजपुर जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेहंदौरा गांव स्थित 24 नंबर बालू घाट पर आपसी रंजिश को लेकर हथियारबंद बदमाशों द्वारा फायरिंग कर दी गई। दिनदहाड़े फायरिंग की इस घटना को लेकर बालू घाट एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही अजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और एक देसी कट्टा भी बरामद किया है।
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के गांगी पुल के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो पर किनारे बैठे प्रॉपर्टी डीलर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। कोई घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी आलम रहा। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के चित्रसेनपुर (दौलतपुर) गांव निवासी स्व. रामकिशन राम के 64 वर्षीय पुत्र रमेश प्रसाद है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे एवं जमीन खरीद-बिक्री का काम करते थे। इधर, मृतक के बेटे आनंद कुमार ने बताया कि आनंद जी वह 21 नवंबर को दिल्ली किसी काम से गए थे।

यह भी देखें :
अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर मौत
भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव मोड़ स्थित दलपत बाबा बांध के पास गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक चांदी थाना क्षेत्र के रामडिहल टोला गांव निवासी स्व. सत्येंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार है। वह पेशे से मजदूर था एवं बालू घाट पर ट्रक एवं अन्य गाड़ियों पर बालू लोड करने का काम करता था।

यह भी पढ़े : आरा नगर निगम में आयुष्मान कार्ड बनाना हुआ शुरू, महापौर इंदु देवी ने किया उद्घाटन
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights