Deoghar firing : स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने वाला टीचर गिरफ्तार, फांसी लगाने की…

Deoghar firing : स्कूल में घुसकर प्रिंसिपल को गोली मारने वाला टीचर गिरफ्तार, फांसी लगाने की...

Deoghar firing : देवघर के मोहनपुर चितरपोका गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में गोली कांड के अभियुक्त पारा शिक्षक शैलेश कुमार यादव को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे देवघर भेज दिया है।

Deoghar firing : एक चाकू और एक जिंदा कारतूस बरामद

मिली जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार यादव को बंधु कुरूमटाड गांव के बगल झाड़ी में फांसी लगाते हुए पकड़ा गया है। इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक रिवाल्वर बरामद नहीं किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे देवघर भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : बालू तस्करों ने गोविन्दपुर सीओ पर किया जानलेवा हमला, बगैर टीम कार्रवाई करना पड़ा महंगा…

स्कूल के अंदर घुसकर प्रिंसिपल को मारी थी गोली

बताते चलें कि आरोपी पारा शिक्षक शैलेश कुमार यादव ने कल प्रिंसिपल चांदनी कुमारी को गोली मार दी थी। गोली प्रिंसिपल के दायीं हाथ की बांह में लगी थी जिसके बाद गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गोली चलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। बताया जा रहा है कि यह गोली मिड डे मील में हिस्सेदारी को लेकर मारी गई थी।

Share with family and friends: