सीवान : सीवान के नवकाटोला रेलवे ढ़ाला के समीप शराब समेत आटो को बेंचने का आरोप उत्पाद विभाग के एक जवान पर आटो चालक ने लगाया है। आटो चालक के आरोप के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ऑटो चालक सारण जिले के नया गांव का निवासी चंदन कुमार ने आरोप लगाया है। चंदन ने बताया कि यूपी के सिकटिया से आटो में 20 पेटी अंग्रेजी शराब लेकर मैरवा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान नवकाटोला रेलवे ढ़ाला के समीप पीछा करते हुए बाइक पर सवार एक जवान ने पकड़ लिया। जवान ने स्याही पुल के पास बने चेक पोस्ट से पीछा करने की बात बताई है। आटो चालक को मौके से आधा किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर दो लाख रुपए की मांग की। दो-तीन घंटे बीत गए और रुपए नहीं मिला तो जवान ने ऑटो सहित शराब को बेंच दिया। उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
चंदन ने बताया कि वह दूसरे की आटो लेकर शराब लाने यूपी गया था। आटो चालक ने इसकी शिकायत जब स्याही चेकपोस्ट के इंचार्ज से की तो वे मामले की जांच में जुट गए। इसके बाद इसकी सूचना जिला उत्पाद कार्यालय को दी गई। उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष और कई दारोगा पहुंच कर चालक और चेकपोस्ट के पुलिस जवान से पूछताछ की लेकिन आरोपित पुलिस जवान इस बात से इनकार करता रहा। बताया गया है कि ऑटो चालक चंदन दूसरे का ऑटो लेकर शराब लेने आया था। जब चंदन के सामने ही ऑटो को बेच दिया गया तो इसकी बेचैनी बढ़ गई। इसके बाद इसकी शिकायत चेकपोस्ट इंचार्ज से करने पहुंच गया। इस संबंध में उत्पाद विभाग के प्रभारी अधिक्षक सह इंस्पेक्टर गणेश चंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़े : बिना पदाधिकारी के उत्पाद विभाग के सिपाही NH पर छोटी वाहनों की करते हैं जांच
यह भी देखें :
रवि कुमार की रिपोर्ट