Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना, जेएमएम के राजद से गठबंधन पर कह दी बड़ी बात

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति में भी सरगर्मी तेज है। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने राजद (RJD) से गठबंधन कर झारखंड के स्वाभिमान के साथ समझौता किया है।पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना भानु प्रताप शाही ने कहा कि, "हेमंत सोरेन जी, आपने झारखंड में RJD को सम्मान दिया, दो-दो बार मंत्री बनाया, लेकिन बिहार में आपको धक्का मारकर निकाला गया। यही आपकी राजनीति की असलियत है।" भानु ने याद दिलाया कि विधानसभा में उन्होंने पहले ही कहा...

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट, जानें पूरा मामला..

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। धनबाद सिविल कोर्ट ने जमीन और मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भाड़े पर दी गई पांच दुकानों को खाली कराने और सील करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और धनबाद सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की।क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार पांच साल पुराना है। हीरापुर निवासी भगवान सिंह ने 2000 में यह संपत्ति खरीदी थी। उस समय इस जमीन और...

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

हजारीबाग. आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पूजन सामग्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने सांसद महोदय को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि मैं हजारीबाग में रहा तो अवश्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पाऊंगा। बिहार चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, किंतु हजारीबाग...

CM Yogi के ताजा ऐलानों से सुर्खियों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना

जनार्दन सिंह की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क :  CM Yogi के ताजा ऐलानों से सुर्खियों में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सटे यूपी के गौतमबुद्धनगर जिला के जेवर स्थित निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण के बाबत तेजी से फैल रहे अफवाहों और अटकलों पर CM Yogi आदित्यनाथ ने विराम लगा दिया।

सीधे संबंधित किसानों से खुला संवाद करके किसानों के मनमाफिक ऐलान करके CM Yogi ने अचानक से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजाना को सुर्खियों में ला दिया है।

लगे हाथ CM Yogi के ऐलान के मुताबिक, जिन किसानों की जमीन एयरपोर्ट के लिए सरकार ले रही है, उनके परिवार के लिए रोजगार और समायोजन वाली पूरी व्यवस्था भी सरकारी तौर देने का पूरा प्रबंध किया जा रहा है।

नए नोएडा एयरपोर्ट के पांचों रनवे से सालाना 29.5 करोड़  लोग करेंगे हवाई यात्रा

CM Yogi आदित्यनाथ के शुक्रवार के ऐलानों के बाद अब हर कोई अप्रैल 2025 में शुरू होने जा रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खूबियों और अन्य जानकारियों को जानने के लिए उत्सुक है। प्राप्त ब्योरे के मुताबिक, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर)  विस्तारीकरण के बाद 5 रन-वे का होगा।

इसमें कुल 295 मिलियन यानी 29.50 करोड़ यात्री प्रति वर्ष यात्रा कर सकेंगे।इस एयरपोर्ट का विकास चरणबद्ध रूप में हो रहा है। पहले स्टेज में यह एयरपोर्ट दो रन-वे का होगा, जो दूसरे स्टेज में बढ़ कर पाँच रन-वे का हो जाएगा।

दो रन-वे का यह एयरपोर्ट 70 मिलियन यानी 7 करोड़ वार्षिक यात्रियों की क्षमता का होगा और इस पर लगभग 30 हज़ार करोड़ रुपए खर्च होगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

चार चरणों में बनकर पूरा होना है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जानिए ब्योरा…

इसका विकास चार चरणों में होगा। प्रथम चरण में वर्ष 2024-25 में 12 मिलियन यानी 1 करोड़ बीस लाख वार्षिक यात्रियों की क्षमता का यह एयरपोर्ट प्रारम्भ में एक रनवे का होगा, जो वर्ष 2031 में बढ़कर 30 मिलियन यानी 3 करोड़ यात्रियों की वार्षिक क्षमता का और दो रन वे का हो जाएगा।

एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के क्रम में दूसरे स्टेज में तीन रन वे बनाए जाएँगे। तीसरा रन-वे 1365 हेक्टेयर में, चौथा रन-वे 1318 हेक्टेयर और पाँचवा रन-वे 735 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। तीसरे रन-वे के निर्माण के लिए आवश्यक 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा की जा चुकी है। तीनों रन-वे की कुल क्षमता 225 मिलियन यानी 22.5 करोड़ यात्रियों की प्रति वर्ष होगी।

निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक।
निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक।

यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट…

गौतमबुद्ध नगर जनपद में जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में बननेवाला उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। माह जुलाई वर्ष- 2017 में इस इंटर्नेशनल एयरपोर्ट का साईट क्लीरन्स व माह- मई 2018 में इसका सैद्धांतिक अनुमति भारत सरकार ने प्रदान किया था।

पर्यावरणीय अनुमति के साथ साथ भारत सरकार की विभिन्न मन्त्रालयों और एजेन्सियों से सभी प्रकार की एनओसी प्राप्त कर ग्लोबल बिडिंग के द्वारा एवीएशन सेक्टर की कम्पनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी का चयन किया गया।निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने की यह एक महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय उपलब्धि रही है।

निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक।
निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की झलक।

यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित है निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट 100 मीटर ऐक्सेस कंट्रोल यमुना एक्सप्रेस वे के किनारे स्थित है, जिसे आधुनिक इंटर्चेंज बना कर जोड़ा जा रहा है। एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेस वे के समानांतर 60 मीटर सर्विस रोड का निर्माण कर जोड़ा जा चुका है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्पूर्ण 3300 एकड़ भूमि का लाइसेन्स और क़ब्ज़ा ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की एसपीवी कम्पनी-यमुना इंटर्नेशनल एयरपोर्ट प्राइवट लिमिटेड को वर्ष 2021 में सौंप कर वर्षों की कल्पना को साकार कर दिया है।

माना जा रहा है राष्ट्रीय राजधानी से सटे होने के चलते इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही देश के अन्य एयरपोर्ट की तुलना में ज्यादा होगी। साथ ही क्षेत्र के चतुर्दिक विकास होगा।

Related Posts

गयाजी में गरजे सम्राट, बोले- 25 साल तक बिहार में NDA...

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को गुरुआ हाई स्कूल मैदान में एनडीए की विशाल चुनावी सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट...

RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही नेताओं अपनी पार्टी से लगातार...

जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से...

जनसंपर्क के दौरान राजद प्रत्याशी के काफिले पर पथराव, कार्यकर्ताओं से संयम बरतने की अपील बाढ़ : बाढ जिले में जनसंपर्क अभियान के दौरान राजद प्रत्याशी प्रत्याशी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel