पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी-अभी पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार वालों से मुलाकात करे सकते हैं। बताया जा रहा है कि अपना रूटीन हेल्थ चेकअप करवाने के लिए वह दिल्ली गए हैं। बता दें कि सीएम नीतीश का यह दिल्ली दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बिहार की राजनीतिक हलचल तेज है। सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार तेज है। कई तरह की चर्चाएं हैं।
NDA के नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो बिहार में एनडीए के नेतृत्व को लेकर फैसला पहले हो चुका था। फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसदीय बोर्ड में फैसला लेने का नया स्टैंड ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक, यह भी खबर आ रही है कि नीतीश कुमार दिल्ली में एनडीए के कई बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इसके पीछे की वजह बिहार की राजनीति में चल रही सियासी हलचलों को विराम देना भी हो सकता है। क्योंकि पिछले कुछ दिनों से अमित शाह के बयान के बाद बिहार की राजनीति में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सीएम नीतीश बड़ा फैसला ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : आचार्य किशोर कुणाल के निधन की खबर सुनकर नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी, जीतनराम मांझी व लालू यादव स्तब्ध, जताया दुख
यह भी देखें :