Gaya Police ने करीब दो हजार लीटर शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा

Gaya Police

गया: गया में अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। एसएसपी के निर्देश पर चलाए गए विशेष सर्च ऑपरेशन में बाराचट्टी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने करीब 2 हजार लीटर शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। शराब की बरामदगी एक कंटेनर से की गई है। इस बात की पुष्टि प्रशिक्षु आईपीएस शेरघाटी डीएसपी 2 ने की है।

 प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि बाराचट्टी थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में अवैध शराब झारखंड से लाकर बाराचट्टी थाना क्षेत्र में उतारे जाने की योजना है। सूचना पर पुलिस टीम ने भलुआचट्टी गांव के पास घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक कंटेनर पुलिस को देखकर भागने लगा। सशस्त्र बल के सहयोग से पुलिस ने कंटेनर को पकड़ लिया। तलाशी में कंटेनर के तहखाने से 1953.51 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। शराब अलग-अलग पैकेजिंग में छिपाई गई थी।

 पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले पप्पू चौधरी और मोहन लाल के रूप में हुई। दोनों के पास से तीन मोबाइल फोन और ₹3000 नकद भी बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में बाराचट्टी थाना कांड संख्या-18/25 के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को इस मामले में अब तक कुछ भी हासिल नहीं हो सका है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    BPSC के विरोध में जन सुराज कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, कहा…

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Police Gaya Police Gaya Police

Gaya Police

Share with family and friends: