वाराणसी. मौनी अमावस्या पर आज महाकुंभ में मुख्य राजसी स्नान का दिन है। 4 बजे तक 5.71 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच वाराणसी से प्रयागराज के बीच सड़कों पर लंबी भीड़ लग गई, जिससे कई किलोमीटर तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों को रोके जाने से मोहनसराय स्थित हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे आने-जाने वाले यात्री काफी परेशान दिखे।
प्रयागराज से वाराणसी होते हुए बहार निकलने के लिए बसों का संचलन जारी है, लेकिन वाराणसी की ओर से प्रयागराज को जाने के लिए तमाम वाहनों का संचलन बंद कर दिया गया है। जीटी रोड बाईपास पर भीषण जाम लगा हुआ है। वाराणसी से होकर बाहर निकलने वाले मार्ग पर वाहनों का संचालन काफी कम है। प्रयागराज के रास्ते में झूसी से पहले वाराणसी से प्रयागराज को जाने वाले वाहन यात्रियों-श्रद्धालुओं को रोक दिया जा रहा है।
वाराणसी में पार्किंग स्थलों पर यात्रियों के लिए बना रैन बसेरा
जिलाधिकारी एस राज लिंगम के आदेश अनुसार जिला पंचायती राज अधिकारी आदर्श की पहल पर खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र सिंह यादव एवं एडीओ पंचायत प्रवीण कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान मोहन सराय मनोज वर्मा द्वारा मोहन सराय कुंभ यात्रियों के लिए बनाए गए वाहनों के पार्किंग स्थल परिसर में तथा जगतपुर पार्किंग स्थल परिसर में यात्रियों को विश्राम एवं ठहरने के लिए लिए टेंट लगाकर रैन बसेरा बनाया गया, जिसमें चारपाई एवं बिजली-पानी की व्यवस्था की गई है। कुंभ यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एसीपी सदर संजीव कुमार शर्मा तथा थाना प्रभारी रोहनिया विवेक कुमार शुक्ला मोहन सराय स्थित वाराणसी जाने वाले मुख्य मार्ग एवं पार्किंग स्थलों का चक्रमण करते रहे।
वहीं राजसी स्नान को लेकर जुटी भीड़ के दौरान रात में भगदड़ मचने से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल है। वहीं प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। इससे वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर भदोही की सीमा में हजारों श्रद्धालुओं को रोक दिया गया है।
घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
वहीं घटना पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”