पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 24 फरवरी को बिहार आयेंगे। पीएम मोदी बिहार के भागलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भागलपुर पहुंचे थे।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर वापस लौटने के बाद मंत्री मंगल पांडेय ने न्यूज़ 22स्कोप के संवाददाता अंशु झा से बात करते हुए कहा कि भागलपुर में प्रधानमन्त्री का कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर अंग क्षेत्र के किसानों में ख़ुशी की लहर है। कार्यक्रम के दौरान पीएम देश के 80 लाख किसानों को तोहफा देंगे। इस दौरान मंगल पांडेय ने चुनावी शंखनाद करने के सवाल पर कहा कि विपक्ष को विकास से कोई मतलब नहीं है।
विपक्ष को जो भी समझना है समझे लेकिन प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी सिर्फ विकास की बात करते हैं और वे विकास का तोहफा देने के लिए भागलपुर आ रहे हैं। इस दौरान लालू यादव के नहीं झुकने के बयान पर मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अविध कमाई करेंगे तो ईडी सीबीआई के सामने तो झुकना ही पड़ेगा, नहीं झुकने का सवाल ही नहीं है। मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव को मौका देने वाली नहीं है इसलिए तेजस्वी का सीएम बनने का सपना अधुरा ही रह जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Venus Star Construction का 14 वर्ष पूरा, रक्तदान शिविर किया गया आयोजित
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट
ED CBI ED CBI ED CBI