Monday, August 4, 2025

Related Posts

CM नीतीश आज Buxar में करेंगे प्रगति यात्रा, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित करोड़ों का देंगे सौगात

बक्सर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 15 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर में रहेंगे। सीएम नीतीश बक्सर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सहित करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। नीतीश कुमार सुबह 10:20 बजे सिमरी प्रखंड के केशोपुर बहुग्रामीण जलापूर्ति केंद्र पहुचेंगे। 202 करोड़ 70 लाख रुपए की प्राक्कलित राशि से बनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन कर 214 वार्डों की जनता को समर्पित करेंगे। 107 करोड़ 77 लाख रुपए की कुल 25 योजनाओं का शिलान्यास व 338.55 करोड़ रुपए की राशि से धरातल पर विभिन्न प्रखंडों में मूर्त रूप ले चूकी कुल 40 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। 11 बजे कोईलवर तटबंध का निरीक्षण करने के उपरांत राजपुर परसनपाह पंचायत में निर्मित बहुउद्देशीय पंचायत सरकार भवन व नक्षत्र वाटिका का निरीक्षण करेंगे।

343 चिह्नित जगहों पर दंडाधिकारी की गयी तैनाती

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है। बता दें कि कुल 343 जगहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा साथ डीएम अंशुल अग्रवाल ने संयुक्त संवाद आयोजित कर ब्रीफिंग किया गया। डीएम ने ब्रीफिंग के दौरान सभी दंडाधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन का पाठ पढाया। डीएम द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए कहा गया कि कोई भी संदेहास्पद वस्तु नजर आए तो तुरंत प्रभारी पदाधिकारी को सूचित करें।

यह भी पढ़े : नीतीश आज Gaya में करेंगे प्रगति यात्रा, देंगे कई बड़ी सौगात

यह भी देखें :

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe