रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों और विधानसभा सचिवालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने बजट सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, अधिकारियों को सदन में उठाए जाने वाले सवालों का समय पर जवाब देने को कहा गया है।
सर्वदलीय बैठक 21 फरवरी को
सत्र की कार्यवाही को सुचारू रखने के लिए 21 फरवरी को स्पीकर सर्वदलीय बैठक करेंगे, जिसमें सभी दलों के विधायक दल के नेताओं को बुलाया गया है।
राजद विधायक दल की बैठक 23 फरवरी को
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक दल की बैठक 23 फरवरी को होगी। यह बैठक पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगी, जिसकी अध्यक्षता विधायक दल के नेता सुरेश पासवान करेंगे। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, मंत्री संजय प्रसाद यादव और विधायक नरेश सिंह शामिल होंगे। इस दौरान बजट सत्र के लिए पार्टी की रणनीति तैयार की जाएगी।
Highlights