Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतरे Data एंट्री ऑपरेटर

मोतिहारी : सरकार के विभागों को पेपरलेस बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर बिहार सरकार के खिलाफ आंदोलन पर उतरे हैं। संगठन के तहत एक तरफ पटना में आंदोलन हुआ तो उसके समर्थन में मोतिहारी में भी डाटा एंट्री ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी किया। समाहरणालय के लुम्बनी भवन कैप्मस में जिला डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में डाटा ऑपरेटर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ विरोध जताया।

स्थाई कर्मी का दर्जा नहीं देती है तो आगे आंदोलन और होगा उग्र

इन ऑपरेटरों का कहना है कि सरकार इन्हें आउटसोर्स कंपनी से मुक्त कराकर परमानेंट करे। क्योंकि ये लोग पिछले कई वर्षों से सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत है। इसके बावजूद सरकार इन्हें अपना कर्मी नहीं मान रही है। इसको लेकर कई बार इन लोगों ने आंदोलन किया लेकिन सरकार इनकी मांग नहीं मान रही है, इसलिए आंदोलन हो रहा है। अगर सरकार इन्हें स्थाई कर्मी का दर्जा नहीं देती है तो आगे आंदोलन और उग्र होगा।

यह भी पढ़े : लापरवाही पाए जाने पर पताही SHO कैलाश कुमार हुए निलंबित…

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...