मधेपुरा : मधेपुरा मे फूल तोड़ने के विवाद में छह वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर चढ़कर हंगामा किया तो सूचना पर पहुंची कई थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला। दरअसल, मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़वा नवटोल पंचायत के पड़वा गांव में आज फूल तोड़ने के विवाद को लेकर एक छह वर्षीय बच्ची की बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में घायल बच्ची को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों के घर को घेर लिया
इधर, गांव में घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और आरोपियों के घर को घेर लिया। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके वारदात पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला और कड़ी मसक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बूझकर शांत कराया गया। आरोपियों को पूरे परिवार के साथ हिरासत में लिया गया। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि स्थानीय विलास मंडल की छह वर्षीय पुत्री परोसी पंकज झा के दरवाजे पर लगे फूल तोड़ ली। इसी बात से नाराज पंकज झा ने बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल बच्ची को आनन-फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है जहां पीड़ित बच्ची का इलाज चल रहा है।
यह भी देखें :
बच्ची की एक आंख में काफी जख्म है – चिकित्सक
चिकित्सक के मुताबिक, बच्ची की एक आंख में काफी जख्म है। वहीं मौके वारदात पर पहुंचे एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि फूल तोड़ने की विवाद में बच्ची के साथ मारपीट की गई। इसी को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित होकर उग्र हो गए। हालांकि मौके पर पहुंचे पुलिस बल के द्वारा स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपी पंकज झा को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़े : पिकअप वैन और बाइक में भीषण टक्कर, दो महिला समेत बाइक चालक की मौत…
रमण कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















