मुजफ्फरपुर: एक जगह से दूसरे जगह कीमती सामान ले जाने के लिए अक्सर लोग रेलवे पार्सल सेवा का उपयोग करते हैं लेकिन क्या हो जब अहमदाबाद से कोई सामान चले और 15 दिनों के बाद भी वह Muzaffarpur नहीं पहुंच सके। मामला सामने आने के बाद रेलवे विभाग के आलाधिकारी तक हिल गये हैं और अब सोनपुर डीआरएम को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है। दरअसल दरियापुर कफेन के रहने वाले राहुल सिंह ने अहमदाबाद से गांधीधाम से मुजफ्फरपुर होते हुए भागलपुर जाने वाली एक स्पेशल ट्रेन में 5 मार्च को अपने भाई सौरभ सिंह के नाम से बुकिंग करवाई थी।
यह भी पढ़ें – Purnea में गोपाल यादुका हत्याकांड में पूर्व मंत्री के बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर
5 मार्च को बुकिंग कराये जाने के बाद तीन से चार दिन में बाइक Muzaffarpur में मिल जाना था लेकिन अब तक बाइक नहीं मिला है। इस दौरान ट्रेन भागलपुर से मुजफ्फरपुर होते हुए गांधीधाम और गांधीधाम से मुजफ्फरपुर होते हुए भागलपुर के बीच चार चक्कर लगा चुकी है लेकिन Muzaffarpur में ट्रेन से बाइक नहीं उतारा गया। बाइक के मालिक जब भी मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बाइक के बारे में पूछताछ करते हैं तो उन्हें रेलवे कर्मियों द्वारा कहा जाता है कि ट्रेन यहां मात्र 5 मिनट रूकती है ऐसे में नहीं उतारा जा सका है।
यह भी पढ़ें – Doctor पर लगा जालसाजी का आरोप, पीड़ित ने एसपी से मिल कर…
पीड़ित ने पहली बार 13 मार्च को पहली बार रेल मंत्रालय और रेलवे अधिकारियों से मामले की शिकायत की। पीड़ित ने बताया कि अहमदाबाद से उनका ट्रान्सफर हो गया जिसके बाद उन्होंने ढाई लाख रूपये का बाइक रेल में बुक कर अपने घर लाना चाह रहे थे लेकिन जिस बाइक को अधिकतम तीन से चार दिन में Muzaffarpur में मिल जाना था वह पन्द्रह दिन में भी नहीं पहुंचा है। वहीं मामले में सोनपुर मंडल के डीआरएम ने भी संज्ञान लिया है। डीआरएम ने पूरी जानकारी मांगी है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Gaya में फल्गु तट पर श्रीमद्भागवत कथा शुरू, माहौल भक्तिमय
















