Begusarai: बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। बेगूसराय में एक बार फिर अपराधियों ने तांडव मचाया और केंद्रीय राज्य मंत्री के मामा को गोली मार दी। गोली लगने से केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद के मामा मलिक सहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना Begusarai के चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के कुंभी गांव की है जहां अपराधियों ने गुरुवार की रात एक व्यक्ति को गोली मार दी।
यह भी पढ़ें – इस दिन बिहार आयेंगे PM Modi, मधुबनी से करेंगे देश भर के…
घटना के संबंध में घायल मालिक सहनी ने बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे तभी रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली उनक पैर में लग गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल मालिक साहनी ने बताया है कि पिछले दिन मेरे पुत्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी विवाद के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Patna के हर पार्कों में बनेगा ‘गौरेया कुटीर’, की जा रही है यह खास व्यवस्था…
Begusarai से अजय शास्त्री की रिपोर्ट