Dhanbad: ACB धनबाद की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोकारों जिला अंतर्गत गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हल्का कर्मचारी ऑनलाईन पंजी-2 में परिवादी के पिता के नाम सुधार करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।
Dhanbad: किस्तों में ले रहा था घूस
राजस्व कर्मचारी ने 1 लाख रिश्वत मांगी थी। हल्का कर्मचारी ललन कुमार किस्तों में 20 हजार की रिश्वत ले रहा था। परिवादी ने 23 मार्च को एसीबी में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथों दबोचने के लिए जाल बिछाया। परिवादी ने जैसे ही काम के एवज में 20 हजार रुपये बतौर रिश्वत आरोपी राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को दिया, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसे धर दबोचा।
Dhanbad: एसीबी की छापेमारी से कर्मचारियों में हड़कंप
गिरफ्तारी के बाद टीम उसे धनबाद ले आयी है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गोमिया अंचल कार्यालय में छापेमारी की गयी। ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का नंबर एक, दो, तीन एवं चार का राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत था। वहीं अंचल कार्यालय में एसीबी की छापेमारी के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप है।
Highlights