Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

RJD के 2 विधायक विभा देवी व छोटे लाल राय ने थामा JDU का हाथ

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दो विधायक ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) का दामन थाम लिया। परसा विधायक छोटे लाल राय और नवादा विधायक विभा देवी जदयू में शामिल हो गईं। बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने दोनों को पार्टी में शामिल कराया। रजौली से राजद विधायक प्रकाश वीर कल यानी 14 अक्टूबर को जदयू ज्वाइन करेंगे। बता दें कि ये तीनों विधायक कल ही राजद पार्टी से इस्तीफा दिया था। कुछ दिन पहले वीभा देवी और प्रकाश वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता, प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Dhanbad: धनबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। भगोड़े अपराधी प्रिंस खान गिरोह के 12 सदस्यों को पुलिस ने हथियार, बम और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। धनबाद एसपी प्रभात कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय संगठित आपराधिक नेटवर्क को गहरा झटका लगा है।Dhanbad: पुलिस को मिली सफलता प्रिंस खान गुर्गे के सैफी उर्फ मेजर धनबाद के विभिन्न व्यवसायियों को फोन कर लगातार रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। इन अपराधियों के आर्थिक स्रोतों का पता लगाने, शूटरों एवं...

Hazaribagh: हार्डकोर नक्सली सुनील गंझू गिरफ्तार, 42 मामलों में था वांछित

Hazaribagh: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने हार्डकोर माओवादी और पूर्व जोनल कमांडर सुनील गंझू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 42 आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। झारखंड का “टेरर” कहा जाने वाला यह दुर्दांत नक्सली बेलतू नरसंहार जैसे चर्चित कांड में भी शामिल था, जिसमें 13 ग्रामीणों की निर्मम हत्या की गई थी।Hazaribagh: एसपी ने बताया एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना पर जोराकाट इलाके में छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा, जिसने पूछताछ में अपना नाम सुनील गंझू बताया। वह मूल रूप से चतरा...

Gumla में जंगली हाथियों ने मचाई तबाही, एक को पटककर मार डाला दूसरा गंभीर और…

Gumla : गुमला के जारी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक जंगली हाथी ने ग्रामीणों के बीच आतंक फैला दिया। जंगली हाथी ने सीसी करम टोली गांव की रहने वाली क्लाइमेट एक्का उनके घर के आंगन में कुचल दिया। स्थानीय ग्रामीणों के शोरगुल के बाद हाथी वहां से भाग निकला और जर्माना गांव पहुंचा, जहां उसने अरविंद सिंह को भी घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें- Breaking : हजारीबाग के इस इलाके में अचानक आ घुसा जंगली हाथियों का झुंड, लोगों में दहशत का माहौल… 

Gumla : घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
Gumla : घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Gumla : इलाज के दौरान महिला की मौत

दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डूमरी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां क्लाइमेट एक्का की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर कुरुमगाड़ वन क्षेत्र के रेंजर जगदीश राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

ये भी पढ़ें- Dumka : बासुकीनाथ बस स्टैंड में भड़का आग का शोला, कई बसे जलकर खाक… 

उन्होंने बताया कि घटना के बाद तत्परता दिखाते हुए पीड़ितों को तत्काल ₹10,000 की सहायता दी गई और कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शेष ₹3,90,000 की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी। रेंजर ने आगे कहा, “हमारे क्षेत्र में एक जंगली हाथी सक्रिय है जो 30 से 35 किलोमीटर की दूरी में विचरण कर रहा है।

तबहग 22Scope News

ये भी पढ़ें- Giridih : सड़क क्रॉस कर रही महिला को पिकअप वैन ने रौंदा, गंभीर… 

जंगल में जाने से बचे-वन विभाग की अपील

इस हाथी के खतरे से नागरिकों को अवगत कराना हमारी जिम्मेदारी है, इसलिए हम माइक के जरिए लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं।” उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे जंगल में आग न लगाएं और महुआ चुनने के लिए न जाएं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें- Bokaro : धड़ल्ले से चल रही अवैध बालू की तस्करी, बीएसएल की लापरवाही…

पिछले तीन दिनों में जंगली हाथी ने पांच लोगों को कुचलकर मार डाला है, जबकि अन्य तीन को गंभीर चोटें आई हैं और वे इलाजरत हैं। ग्रामीणों के बीच भय व्याप्त है और वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वन विभाग द्वारा इस मामले पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ताकि आगे ऐसी घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

कुमार अमित की रिपोर्ट–

Related Posts

COTPA एक्ट के तहत तंबाकू विरोधी अभियान, कई दुकानों पर जुर्माना...

Gumla: जिले में उपायुक्त के निर्देश पर सदर क्षेत्र में कोटपा एक्ट (COTPA – Cigarettes and Other Tobacco Products Act, 2003) के तहत विशेष...

साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: इंफाल से आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने...

Gumla: जिले में साइबर ठगी के मामले में गुमला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सदर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में...

स्कूल बसों पर परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’...

Gumla: जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर परिवहन विभाग ने विशेष जांच अभियान चलाया।...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel