मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार और राज्य की सरकार गरीब लोगों को सस्ते दर पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाने के लिए राशन कार्ड का सहारा लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान के जरिये राशन उपलब्ध कराती है। राशन वितरण में गड़बड़ी को रोकने के लिए राज्य में आधार कार्ड से लिंक कर दिया गया और लोगों को आधार कार्ड वेरिफिकेशन के बाद ही राशन दिया जाता है। बावजूद इसके मुजफ्फरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां मृतक भी राशन कार्ड पर राशन का उठाव कर रहे हैं। Bihar Bihar Bihar Bihar
मामले में मृतक के बेटे ने जब राशन डीलर से संपर्क किया तो राशन डीलर ने कहा कि आपके पिता जी अभी मरे नहीं हैं, वह आधार कार्ड लेकर आते हैं और अंगूठा लगा कर राशन ले जाते हैं। दरअसल पूरा मामला है मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी सुन्दरबाग़ का। यहाँ के राहुल कुमार ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु 16 जून 2023 और माता की मृत्यु 19 जुलाई 2023 को हो गई थी। वह कभी राशन लेने डीलर के पास नहीं गए और न ही उनके पास राशन कार्ड है।
यह भी पढ़ें – Bihar School Summer Timings : गर्मी का पारा चढ़ने के साथ ही School में बदल गया टाइम
उनके पास राशन कार्ड का नंबर है जिसके जरिये उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि राशन कार्ड पर महीने राशन का उठाव विभिन्न जनवितरण प्रणाली डीलर के माध्यम से हो रहा है। मामले में अब उन्होंने डीलर से बात की तो डीलर ने कहा कि आपके पिता जी मरे नहीं हैं वह जिंदा हैं। हर महीने आधार कार्ड लेकर आते हैं और अपना अंगूठा लगा कर राशन ले कर जाते हैं। अब राहुल ने पूरा मामला मानवाधिकार आयोग में दर्ज कराया है। Bihar Bihar
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- BPSC चयनित हेड मास्टर को मिल गया जिला, इस तारीख देना होगा…