पटना : राजधानी पटना में पोस्टर वार जारी है। विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में अभी छह महीने से ज्यादा का वक्त बचा है लेकिन पटना में पोस्टर के जरिए हमला किया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रदेश कार्यालय के बाहर पार्टी की दो महिला नेत्री ने वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) को लेकर खासकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) हमला किया है। राजद की महिला नेत्री नसीम जमाल ने लिखा है कि सब चला जाए पर कुर्सी न जाए।
Highlights
वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र व राज्य सरकार पर हमलावर है RJD
आपको बता दें कि वक्फ संशोधन बिल को लेकर लगातार राजद पार्टी केंद्र व राज्य सरकार पर हमलावर है। राजद कार्यालय के बाहर बड़ा सा पोस्टर लगाया गया, जिसमें लिखा गया कि बिल वापस लो। पोस्टर लगाने वाले राजद नेत्री नशीमा जमाल ने कहा कि यह कला कानून है। सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ेगा नहीं तो हमलोग सड़क से लेकर सदन तक हंगामा करेंगे। वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) को लेकर कहा की यह पार्टी सिर्फ मुसलमान की वोट लेती है और उसके लिए कोई काम नहीं करती है। जब बिल पास हो रहा था उस समय यह अपने आप को सरेंडर कर दिए थे।
यह भी देखें :
PM मोदी गौतम अडानी को देश की संपति दे रहे हैं – RJD
बिहार में अगर सस्ती राजनीति करनी हैं तो किसी भी मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर पोस्टर लगा दीजिए।ऐसा ही एक पोस्टर राजद पार्टी की ओर से बढ़ते महंगाई को लेकर लगाया गया है। राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें लिखा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गौतम अडानी को देश की संपति दे रहे हैं। इसीलिए देश में महंगाई ज्यादा बढ़ रही है।

यह भी पढ़े : पोस्टर वार : सत्ता पक्ष लिखा- असली गिरगिट कौन, RJD- इतना तो झुमका नहीं गिरा
विवेक रंजन की रिपोर्ट