Jharia: बलियापुर प्रखंड अंतर्गत अलकड़ीहा पतालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में वर्षो से चले आ रहे परम्परागत आस्था का पर्व चड़क पूजा भक्तों ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। यहां तिसरा क्षेत्र के आसपास के शिव भक्तों द्वारा अपने परिवार व कुटुंब के साथ-साथ घर से गाजे-बाजे के साथ नाचते-गाते पहुंचते हैं। यहां पहले से तैयार करीब सैकड़ों भक्तों द्वारा लोहे के किल अपने जीभ, दोनों बाजू, सीने, पीठ और घुटने के नीचे चुभाकर 40 फीट उच्चे खम्भे पर घुमते हैं।
Highlights
Jharia: रुपये-पैसे और लड्डू-बताशे की बारिश
साथ ही उपर से रुपये-पैसे और लड्डू-बताशे की बारिश करते हैं। हजारों की संख्यां में उपस्थित महिलाएं-पुरुष, बच्चे प्रसाद व रकम ग्रहण कर अपने आप को धन्य समझते हैं। वहीं पूजा के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ से खचाखच भरे मेला देखते ही बनता है। जहां दूर दराज से महिला-पुरुष और नन्हें बच्चे के आलावे भक्त मेला का आनन्द लेने पहुंचते हैं।
Jharia: भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान
इस दौरान भोलेनाथ के जयकारों से अलकड़ीहा धाम गुंजायमान रहता है। किसी तरह की अनहोनी या चूक न हो, इससे निपटने के लिए लिए बड़ी संख्या में तिसरा थानेदार सुमन कुमार के नेतृत्व में जगह-जगह पर पुलिस तैनात की गई है।
मनोज कुमार शर्मा