Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

तेजस्वी का नया वादा, कहा- सीमांचल के विकास के लिए बनेगी ‘सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी’

कटिहार : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आज चार जनसभा को संबोधित करेंगे। पहली सभी तेजस्वी ने कटिहार में की। तेजस्वी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। कटिहार के बाद तेजस्वी किशनगंज और अररिया में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। कटिहार में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो सीमांचल के विकास के लिए सीमांचल डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई जाएगी।बिहार बदलाव के लिए बेसब्र है, यह...

सदर अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर मरीज ने दी जान, निगरानी व्यवस्था पर उठे सवाल

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्थित चाईबासा सदर अस्पताल में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मरीज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने शुरू की जांचः मृतक टोंटो प्रखंड के पूरनापानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पिछले कुछ दिनों से सदर अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती...

छठ पर महंगाई पर ‘ब्रेक’: हजारीबाग में हुआ अनोखे बाजार का आयोजन, 65 लाख की पूजा सामग्रियां नो-प्रॉफिट-नो-लॉस पर उपलब्ध

Hazaribagh: छठ महापर्व को लेकर हजारीबाग में हर साल की तरह इस बार भी एक अनोखे जन-कल्याणकारी बाजार का आयोजन किया गया है। जिसमें छठव्रतियों को पूजा में उपयोग होने वाली सभी सामग्रियां लागत मूल्य पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह पहल श्री सूर्य षष्ठी छठ पूजा फल वितरण समिति (हजारीबाग) की ओर से की गई है। समिति ने इस साल लगभग 65 लाख रुपये की लागत से फल और पूजा सामग्री मंगवाई है। बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने इसे एक सकारात्मक और प्रेरक प्रयास बताया। पूजा सामग्रियां नो-प्रॉफिट-नो-लॉस पर उपलब्धः समिति के सदस्यों...

बाबर आजम समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक, जानिए मामला

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Desk. पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक “कानूनी अनुरोध” के कारण बाबर आजम, शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, यूजर्स ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खातों तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन उन्हें संदेश मिला, “भारत में खाता उपलब्ध नहीं है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन

बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस आतंकी हमले में 25 पर्यटकों की मौत हो गई थी, जबकि एक कश्मीरी की भी मौत हो गई थी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इसके बाद से भारत सरकार ने भारत में बड़ी संख्या में फॉलोवर्स वाले पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई की है।

बाबर आजम PSL 2025 में खेल रहे हैं

बाबर आजम, शाहीन और रिजवान फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2025 में खेल रहे हैं, जहां वे क्रमशः पेशावर जाल्मी, लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तान्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 2023 में ये दोनों वनडे विश्व कप के लिए भारत भी आए थे।

इससे पहले पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया गया है। नदीम को टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने 24 मई को बेंगलुरु में होने वाले उद्घाटन एनसी क्लासिक भाला फेंक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन नदीम ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था।

शोएब अख्तर समेत कई के यूट्यूब चैनल भी भारत में हुए थे बैन

वहीं शोएब अख्तर, बासित अली और शाहिद अफरीदी सहित लोकप्रिय पाकिस्तानी क्रिकेटरों के यूट्यूब चैनलों को भी भारत में “भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने” के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Related Posts

चाय कॉफी से लेकर गार्बेज कलेक्शन तक पीएम मोदी को मन...

चाय कॉफी से लेकर गार्बेज कलेक्शन तक पीएम मोदी को मन की बात की दिलचस्प और खास बातें... पीम मोदी मन की बात : पीएम मोदी...

दिवाली के बाद राहुल को याद आयी शुभकामना, X पर किया...

पटना : लोकसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी बहुत दिनों बाद बिहार की जनता को याद किए हैं। बिहार...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel