Tuesday, October 28, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छठ पूजा के दौरान नदी में डूबने से बच्चे की मौत, छठ की खुशियां मातम में बदलीं

Giridih: जिले के बिरनी प्रखंड अंतर्गत बाराडीह गांव में सोमवार की शाम छठ पर्व के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। जब श्रद्धालु डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर रहे थे, उसी समय लगभग 7 वर्षीय मासूम दीपक तुरी नदी में डूब गया।घटना की सूचना मिलते ही भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार सिंह ने खुद ही बच्चे की तलाश में अभियान शुरू कराया। प्रारंभिक प्रयासों में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने एनडीआरएफ टीम को बुलवाया। रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद लगभग 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को दीपक तुरी का शव बरामद कर लिया गया। घटना...

Hazaribagh Land Scam: एसीबी की जांच में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद भी बने अभियुक्त, 70 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Hazaribagh: हजारीबाग में वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री से जुड़ा चर्चित भूमि घोटाला (Hazaribagh Land Scam) मामला लगातार सुर्खियों में है। अब यह मामला और बड़ा हो गया है, क्योंकि एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की चल रही जांच में अब हजारीबाग के सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का नाम भी अभियुक्तों की सूची में शामिल हो गया है।एसीबी ने इस मामले में कांड संख्या 11/2025 दर्ज की है, जिसमें अब तक 70 से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इनमें कई चर्चित नाम शामिल हैं, जैसे — आईएएस अधिकारी विनय चौबे, कारोबारी विनय सिंह और उनकी पत्नी स्निग्धा...

Breaking : महागठबंधन ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया महागठबंधन ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पटना में अभी थोड़ी देर पहले साझा प्रेस कांफ्रेंस के दौरान घोषणापत्र जारी किया गया है। साझा प्रेस कांफ्रेंस में महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के उम्मीदवार तेजस्वी यादव, सीपीआई महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह के अलावा महागठबंधन में शामिल पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। घोषणा पत्र के कवर पेज पर लिखा है कि 'बिहार का तेजस्वी प्रण'20 महीने में हर घर में सरकार नौकरी देने का...

PMCH पुनर्विकास परियोजना अंतर्गत 1117 शैय्या के अस्पताल का CM ने किया उद्घाटन

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

मुख्यमंत्री ने PMCH पुनर्विकास परियोजना (फेज-1) अंतर्गत 1117 शैय्या के अस्पताल का किया उद्घाटन, निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की ली जानकारी

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पुनर्विकास परियोजना (फेज-1) के अंतर्गत अस्पताल भवन के टावर (1) एवं (II) में 1117 शैय्या के अस्पताल का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने PMCH के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए 22 फीट की प्रतीक स्वरूप निर्मित मूर्ति का भी अनावरण किया।

उद्घाटन के पश्चात मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सबसे पहले अस्पताल भवन के ऊपरी तल पर जाकर PMCH के आसपास के इलाकों का मुआयना किया एवं एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था की जानकारी ली। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन के 9वें तल जाकर नर्स स्टेशन, स्वच्छ वस्त्र भंडार, विशिष्ट कमरा, अति विशिष्ट कमरा, नर्स कक्ष आदि का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अस्पताल भवन के तीसरे तल का निरीक्षण कर परामर्श कक्ष, कैंसर जांच कक्ष, बांझपन क्लिनिक, कोल्पोस्कोपी क्रियाविधि कक्ष, मलिन वस्त्र भंडार आदि का मुआयना किया। लोकार्पित अस्पताल भवन के प्रथम तल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उपलब्ध कराई गई आपातकालीन सेवाओं एवं सुविधाओं के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली।

यह भी पढ़ें – Caste Census पर विपक्ष पर बरसे मंत्री मंटू तो चिराग का किया स्वागत, बिहार में चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात…

निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि PMCH बिहार का पहला अस्पताल है जिसके ऊपरी छत पर सीरियस मरीजों को तत्काल उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एयर एंबुलेंस के उतरने की व्यवस्था की गई है। PMCH तक एंबुलेंस एवं वाहनों के सुचारू परिचालन हेतु इसे जे०पी० गंगा पथ से जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा अशोक राजपथ में निर्माणाधीन डबल डेकर रोड से भी PMCH को जोड़ा जाएगा ताकि मरीजों को ससमय चिकित्सा सेवा उपल्बध कराई जा सके।

2 2 22Scope News

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर PMCH के पुनर्विकास परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं। जब यह काम पूरा हो जाएगा तो PMCH में मरीजों के लिए 5462 बेड की सुविधा होगी। इसके बन जाने से इलाज हेतु किसी मरीज को मजबूरी में बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा पटना चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को 5462 बेड के अस्पताल एवं 250 नामांकन की क्षमता वाले चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में उन्नयन हेतु कुल 5 हजार 540 करोड़ रूपये की लागत राशि पर 06 दिसंबर 2018 को पुनर्विकास परियोजना की स्वीकृति दी गयी है।

मुख्यमंत्री द्वारा PMCH के पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास 08 फरवरी 2021 को किया गया है। मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू से ही कई बार परियोजना कार्य का निरीक्षण कार्य करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया है। 27 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री के द्वारा प्रथम चरण के अंतर्गत 550 बेड का छात्रावास, 175 वाहन का मल्टीलेवल कार पार्किंग एवं बाह्य रोगी विभाग (OPD) एवं ब्लड सेंटर का निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया था।

यह भी पढ़ें – Waqf के विरोध में गिरे कई नेता, मधेपुरा में राजद और सीपीआई नेता समेत कई चोटिल…

मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार काफी तेजी से कार्य हो रहा है और इसे मार्च, 2027 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस परियोजना के पूर्ण होने के उपरांत यह भारत का सबसे बड़ा एवं विश्व का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन जायेगा। इसके अलावा अन्य 5 पुराने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को भी 2500 बेड का किया जा रहा है।

इस क्रम में दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पूर्व से उपलब्ध 1030 बेड के अलावा 330 नये बेड यानी कुल 1360 बेड, अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में पूर्व से उपलब्ध 444 बेड के अलावा 623 नये बेड यानी कुल 1067 बेड, जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भागलपुर में पूर्व से उपलब्ध 400 बेड के अलावा 810 नये बेड यानी कुल 1210 बेड, श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में पूर्व से उपलब्ध 500 बेड के अलावा 705 नये बेड यानी कुल 1205 बेड तथा नालन्दा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, पटना में पूर्व से उपलब्ध 400 बेड के अलावा 470 नये बेड यानी कुल 870 बेड की उपलब्धता हो गयी है।

यह भी पढ़ें – Gaya में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारी पूरी, पहुंचने लगी है टीम…

शेष बेड के लिए भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर IGIMS, पटना में अलग से 3000 बेड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जो इसी साल अगस्त में पूरा हो जायेगा। राज्य सरकार द्वारा निर्णय लेकर इस अस्पताल में रोगियों के लिए मुफ्त दवा की व्यवस्था की गयी है तथा विकास के कई काम किये गये हैं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, PMCH के अधीक्षक आई एस ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, PMCH के चिकित्सकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें–  Caste Census पर विपक्ष पर बरसे मंत्री मंटू तो चिराग का किया स्वागत, बिहार में चुनाव को लेकर कह दी बड़ी बात…

Related Posts

Breaking : महागठबंधन ने जारी किया अपना मेनिफेस्टो

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया महागठबंधन ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। पटना में अभी थोड़ी देर पहले साझा प्रेस...

बिक्रम में तेज प्रताप की जनशक्ति रैली, अजीत के समर्थन में...

बिक्रम : जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज यानी मंगलवार को बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के...

मोतिहारी-गोपालगंज में गरजे ओवैसी, कहा- 15 और 20 साल के जंगलराज...

मोतिहारी/गोपालगंज : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज मोतिहारी के ढाका विधानसभा में अपने पार्टी के प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह के...
152,000FansLike
25,100FollowersFollow
628FollowersFollow
655,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel