Thursday, July 3, 2025

Related Posts

प्रेम-प्रसंग में चेहरा जलाकर युवती की हत्या

मोतिहारी : मोतिहारी में एक युवती की प्रेम-प्रसंग में चेहरा जलाकर उसकी हत्या कर उसके शव को लालबेगिया नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। वहीं स्थानीय लोगों ने एक लड़की के शव को नदी में तैरते हुए देखा।...

मोतिहारी : मोतिहारी में एक युवती की प्रेम-प्रसंग में चेहरा जलाकर उसकी हत्या कर उसके शव को लालबेगिया नदी में फेंकने का मामला सामने आया है। वहीं स्थानीय लोगों ने एक लड़की के शव को नदी में तैरते हुए देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की टीम के द्वारा युवती की शव को नदी से बाहर निकला गया। देखा गया कि युवती के चेहरे बुरी तरह से जले हुए हैं।

युवती की तेजाब से चेहरा जलाकर उसकी हत्या कर नदी में फेंक दिया गया
आपको बता दें कि युवती की पहचान नीति कुमारी पिता लालबाबू साह गाव लक्ष्मीपुर थाना मुफस्सिल थाना के निवासी है। पहले से जो चर्चा थी कि प्रेम-प्रसंग में ही युवती की तेजाब से चेहरा जलाकर उसकी हत्या कर उसको नदी में फेंक दिया गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पानी में शव होने के कारण चेहरा की पहचान नहीं हो पाई थी। लोगों में चर्चा थी एक युवती की हत्या चेहरा जलाकर कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : मुकदमा दर्ज करने वाला ही निकला अपराधी, ASP मोहिबुल अंसारी ने दी जानकारी...

यह भी देखें :

https://www.youtube.com/watch?v=sCp-Va0cBJo&t=2s

सोहराब आलम की रिपोर्ट