कटिहार : देश भर में संभावित युद्ध की स्थिति को ध्यान में रखते हुए रक्षा विभाग के निर्देश पर कल शाम सात बजे से 7:10 बजे तक ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल किया जाएगा। इस दौरान कटिहार शहर में पूरी तरह से बिजली बंद रहेगी। डीएम मनेश कुमार मीणा और एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि शाम सात बजे सायरन बजते ही ब्लैकआउट शुरू हो जाएगा। पूरे शहरी क्षेत्र की बिजली 10 मिनट के लिए काट दी जाएगी। सड़क और रेलवे जैसी सार्वजनिक सेवाओं पर भी इसका असर रहेगा।
मॉक ड्रिल पूरी तरह से अभ्यास के उद्देश्य से की जा रही है – DM
डीएम मनेश कुमार मीणा ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह मॉक ड्रिल पूरी तरह से अभ्यास के उद्देश्य से की जा रही है, जिससे आपातकालीन स्थितियों में तैयारियों का आकलन किया जा सके। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 06452-243100, 243101 है। जहां लोग किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या दर्ज करा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और विभिन्न संगठनों की ओर से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोगों को इस ड्रिल की जानकारी रहे और कोई अफवाह न फैले।
यह भी पढ़े : बिहार के 6 जिलों में किया जायेगा Mock Drill, 7 बजे किया जायेगा ब्लैक आउट
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights