रांची. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सीएम सोरेन ने अपने हाल ही के विदेश भ्रमण के दौरान राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों के बारे में राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी व विधानसभा सदस्य कल्पना सोरेन भी उपस्थित रही।
राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले सीएम हेमंत सोरेन
इसकी जानकारी देते हुए सीएम सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आज राजभवन में माननीय राज्यपाल आदरणीय श्री संतोष कुमार गंगवार जी से शिष्टाचार भेंट हुई तथा स्पेन एवं स्वीडन भ्रमण के दौरान राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों समेत कई विषयों पर चर्चा हुई।”
Highlights