Giridih Accident : गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबी रोड पर मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुआ वाहन जविप्र (झारखंड राज्य नागरिक आपूर्ति निगम) का अनाज लेकर उत्तराखंड से डुमरी लौट रहा था, जब किसी अज्ञात वाहन द्वारा चकमा देने के कारण वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा।
ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
हादसे में वाहन चालक जयलाल महतो निवासी खैरागढ़हा और खलासी असगर अंसारी निवासी जामतारा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की सूचना मिलते ही डुमरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना लाई। आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुधवार सुबह शवों को पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : रामगढ़ सिरका कोलियरी में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप…
Giridih Accident : डोर स्टेप डिलीवरी का काम करते थे दोनों
जानकारी के अनुसार, मृतक डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से राशन वितरण के कार्य में लगे हुए थे। हादसे की खबर मिलते ही दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन घटना स्थल पर पहुंचते ही रो-रो कर बेहाल हो गए। ग्रामीणों के अनुसार, यह इलाका अंधेरे और तीव्र मोड़ों के कारण अक्सर दुर्घटना संभावित बना रहता है।
ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : दो बाइकों में भयंकर टक्कर, चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत…
पुलिस फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है। वहीं, इस दुखद घटना ने स्थानीय प्रशासन को भी झकझोर दिया है। परिजनों को मुआवजा देने की मांग जोर पकड़ रही है। ग्रामीणों ने हादसे की निष्पक्ष जांच और सड़क सुरक्षा के उपायों को प्रभावी बनाने की मांग की है।
Highlights