Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Simdega : कोलेबिरा में जंगल से अधजले व्यक्ति का शव मिलने से मची सनसनी, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Simdega : सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरसलोया पंचायत के जताटांड पहाड़टोली के समीप स्थित झारखंड जतरा के पास जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई।

ये भी पढ़ें- Ranchi Double Murder केस का सनसनीखेज खुलासा, गर्दन रेतकर इन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम… 

Simdega : बकरी चरवाहे ने सबसे पहले देखा शव

जानकारी के अनुसार, पहाड़टोली गांव निवासी एक बकरी चरवाहा रोज की तरह अपनी बकरियों को लेकर जंगल की ओर गया हुआ था। इस दौरान उसने झाड़ियों के बीच एक अज्ञात शव देखा और तुरंत गांव लौटकर इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए इस बात की जानकारी बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप सद मुंडा को दी।

ये भी पढ़ें- Breaking : रांची के चुटिया में धनबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ठगी के आरोपी के घर छापेमारी… 

मुखिया द्वारा तत्काल कोलेबिरा थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सिमडेगा एसडीपीओ बैजू उरांव और बानो सर्किल इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें- Dhanbad : कोढ़ा गैंग का एक शातिर अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, लूट और छिनतई… 

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। शव की स्थिति को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया है। साथ ही, मृत शरीर को मोबिल जैसी ज्वलनशील पदार्थ से जलाने का प्रयास भी किया गया प्रतीत होता है। अनुमान है कि शव करीब चार से पांच दिन पुराना है।

ये भी पढ़ें- अगर करोड़पति बनना है तो सब काम छोड़कर Jharkhand आए, हेमंत सरकार ने कर दिया ऐलान, 8 करोड़… 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है। एसडीपीओ बैजू उरांव ने बताया कि शव की पहचान कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।