Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को पार्टी से निकाला

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहे अपने 11 बागी नेताओं को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश महासचिव चंदन कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि इन नेताओं ने पार्टी की विचारधारा, अनुशासन और संगठनात्मक आचरण के खिलाफ जाकर काम किया है। इस वजह से इन्हें प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया गया है।Bihar Election 2025: निष्कासित नेताओं की सूचीशैलेश कुमार – पूर्व मंत्री, जमालपुर (मुंगेर) ...

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

PM के स्वागत के लिए तैयार है राजधानी, पोस्टर से पट गया पटना

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुरुवार यानी 29 मई को राजधानी पटना में रहेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर राजधानी पटना पोस्टर से पट गया है। बीजेपी कार्यालय से लेकर पटना एयरपोर्ट तक केवल बड़े-बड़े पोस्टर व होर्डिंग देखने को मिल रहा है। पोस्टर में ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया गया है। बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर चल रहा है। आज यानी 28 मई को बीजेपी कार्यालय में कई अहम बैठक होने वाली है।

Goal 4 22Scope News

29 मई को PM मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डा से डुमरा चौकी होते हुए नेहरु पथ, आईपीएस मेस मोड़, हड़ताली मोड़, हाईकोर्ट, आयकर गोलंबर से वीरचंद पटेल पथ स्थित भाजपा कार्यालय तक रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है। रोड शो को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। रोड शो के दौरान शाम चार बजे से रात आठ बजे तक एयरपोर्ट से जुड़ने वाले मार्ग से लेकर अन्य मुख्य मार्ग पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। चार मुख्य मार्ग पर रूट डायवर्जन के साथ ही चार घंटे तक सामान्य वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंधित रहेगा। जिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा की तरफ वाहनों का परिचालन पर भी रोक रहेगी।

29 मई को समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का करें प्रयास – यातायात पुलिस

आपको बता दें कि यातायात पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि 29 मई को समय से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने का प्रयास करें। सगुना मोड़, दानापुर से हड़ताली मोड़, नेहरू पथ जैसे मुख्य मार्ग पर भी सामान्य परिचालन पर रोक लगा दी जाएगी। इसी तरह वीरचंद पटेल पथ पर आर ब्लॉक गोलंबर के नीचे एवं आर ब्लॉक गोलंबर आरओबी उपर से आयकर गोलंबर तक के दोनों फ्लैंक में वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।

टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट की तरफ वाहनों के प्रवेश की अनुमति

शाम चार बजे से रात आठ बजे के बीच हवाई अड्डा की ओर केवल उन वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति होगी, जिनके पास वैध फ्लाइट का टिकट होगा। टिकट दिखाने के उपरांत वह पटेल गोलंबर होते हुए एयरपोर्ट तक जा सकेंगे। डुराम टीओपी से एयरपोर्ट की ओर किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा। रोड शो के दौरान यदि किसी यात्री को एयरपोर्ट जाना अति आवश्यक हो तो वह जिला परिवहन कार्यालय अथवा पटेल गोलंबर पहुंच सकते हैं, वहां से उन यात्रियों को पटना यातायात पुलिस के द्वारा टिकट देखकर एयरपोर्ट पहुंचने में सहायता की जाएगी।

यह भी देखें :

इन मार्गों पर नहीं चलेंगे वाहन

जिला परिवहन कार्यालय से हवाई अड्डा की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। जिला परिवहन कार्यालय से दक्षिण की ओर से आने सभी वाहन टमटम पड़ाव, फुलवारीशरीफ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकते है। जिला परिवहन कार्यालय से उत्तर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन जिला परिवहन कार्यालय-जगदेव पथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे।

सगुना मोड़, दानापुर से राजा बाजार ROB

सगुना मोड़ और दानापुर से पूरब हड़ताली मोड़ की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन राजा बाजार आरओबी पर प्रतिबंधित रहेगा। नेहरु पथ पर सगुना मोड़ या दानापुर से पूरब की आने वाले सभी वाहन जगदेव पथ-जिला परिवहन कार्यालय-टमटम पड़ाव-फुलवारीशरीफ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। नेहरु पथ पर सगुना मोड़ या दानापुर से पूरब की ओर आने वाले वाहन उत्तर से आशियाना दीघा रोड से दीघा-कुर्जी-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य स्थल की ओर आ सकेंगे।

डुमरा TOP से आयकर गोलंबर तक

वहीं नेहरु पथ पर डुमरा टीओपी से पूरब आयकर गोलंबर तक दोनों फ्लैंक में सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। कंकड़बाग-पटना जंक्शन की ओर पश्चिम की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहन जीपीओ आरओबी उपर-आर ब्लॉक आरओबी उपर-गर्दनीबाग आरओबी से अनिसाबाद गोलंबर होते हुए गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगे। नेहरू पथ पर डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन उत्तर बुद्ध मार्ग-पुलिस लाइन तिराहा-राजापुर पुल-अशोक राजपथ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगे। डाकबंगला से पश्चिम की ओर जाने वाले वाहन कोतवाली टी-जीपीओ आरओबी-आर ब्लॉक आरओबी-गर्दनीबाग आरओबी उपर से अनिसाबाद गोलंबर की ओर जा सकेंगे।

30 मई को समय से एक घंटे पहले पहुंचे जाए हवाई अड्डा

रोड शो के बाद दूसरे दिन 30 मई को प्रधानमंत्री का राजभवन, पटेल गोलंबर से जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डा प्रस्थान कार्यक्रम प्रस्तावित है। 30 मई की सुबह नौ बजे से 10 बजे तक वीवीआइपी मूवमेंट की वजह से हवाई अड्डा से फ्लाइट लेने वाले यात्री, जिनको पटेल गोलंबर से होकर हवाई अड्डा जाना है, वह एक घंटे पूर्व डुमरा टीओपी से पटना हवाई अड्डा पहुंच जाए।

वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से पटेल गोलंबर से पश्चिम शहीद पीर अली मार्ग से हवाई अड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसी तरह वेटनरी कॉलेज से पूरब की ओर शहीद पीर अली मार्ग से हवाई अड्डा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़े : PM मोदी के स्वागत के लिए महिलाएं रचा रहीं हाथों में मेहंदी, लिखवा रही ये खास संदेश…

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Posts

Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने...

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी...

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel