Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

सीएम हेमंत सोरेन से मिले JAC अध्यक्ष, मैट्रिक-इंटर के परीक्षा परिणामों से जुड़ी दी जानकारी

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

रांची. सीएम हेमंत सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को जैक के द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2025 के परिणाम से जुड़ी जानकारी से अवगत कराया।

बता दें कि, कल JAC 12वीं आर्ट्स की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया था। देव तिवारी ने इसमें प्रदेशभर में टॉप किया है। उन्होंने 481 अंक प्राप्त किया है। वह प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल का छात्र है। जैक की इस परीक्षा में प्रेरणा कुमारी को प्रदेशभर में दूसरा स्थान मिला है। उन्होंने 470 अंक प्राप्त किया है। वह प्लस 2 हाई स्कूल पदमा, हजारीबाग की छात्रा है।

वहीं इस परीक्षा में प्रदेशभर में तीसरा स्थान सूरज कुमार दास और कुमारी ऋतंभरा को सयुंक्त रूप से मिला है। दोनों को 466 अंक मिले हैं। सूरज कुमार दास प्लस 2 हाई स्कूल राजमहल का छात्र है, जबकि कुमारी ऋतंभरा अपग्रेडेड (+2) हाई स्कूल कुम्हारलालो की छात्रा है।

JAC 12th Arts Result: 95.62 प्रतिशत रहा रिजल्ट

इस परीक्षा के लिए कुल 2280959 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। हालांकि परीक्षा में 227222 परीक्षार्थियों शामिल हुए थे। इनमें 217271 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जो पास होने वालों का कुल 95.62 प्रतिशत रिजल्ट है। इसमें 107868 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 104314 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी और 5091 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से परीक्षा पास की है।

Related Posts

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और...

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम...

Jharkhand Education News: 1200 ज़रूरत-आधारित सहायक प्रोफेसरों की भर्ती रुकी ,...

झारखंड के छह सरकारी विवि में 1200 Need-Based Assistant Professors की नियुक्ति पर नौ महीने से रोक, कॉलेजों में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई...

Jharkhand ED News: टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी...

झारखंड ईडी ने टेंडर कमीशन घोटाले में संजीव लाल की पत्नी समेत आठ आरोपियों के खिलाफ चौथा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया। ₹37 करोड़ जब्त।Jharkhand...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel