Ranchi : प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ी जाति और अल्पसंख्यक समुदायों की सामाजिक और आर्थिक दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कई ठोस पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का मूल उद्देश्य इन समुदायों के जीवन को बदलकर उन्हें सम्मानजनक और विकसित जीवनशैली देना है।
ये भी पढ़ें- Deoghar : मजदूर की गुमशुदगी बनी रहस्य! प्रबंधन खामोश, अब अनशन की चेतावनी…
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति समुदाय को “हरिजन” नाम से संबोधित करना चाहती है, जो महात्मा गांधी द्वारा दिया गया एक सम्मानजनक नाम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें इस शब्द का उपयोग करने में गर्व महसूस होता है। उनका मानना है कि झारखंड में लगभग 50 लाख हरिजन समुदाय के लोग आदिवासी समुदाय के समान ही सामाजिक-आर्थिक पिछड़ेपन का सामना कर रहे हैं।
Breaking : गाँवों में रहने वाले हरिजन समुदाय के लोगों आर्थिक स्थिति खराब
उन्होंने कहा कि गाँवों में रहने वाले हरिजन समुदाय के लोगों की वार्षिक आय मुश्किल से ₹50,000 से ₹60,000 तक होती है, जो उनकी बुनियादी जरूरतों के लिए भी पर्याप्त नहीं है। इसलिए सरकार का प्राथमिक उद्देश्य उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए ठोस योजनाएं बनाना और लागू करना है। केवल आर्थिक मदद ही काफी नहीं है, जब तक उनके चेहरे पर खुशहाली और आत्मसम्मान नहीं दिखेगा।
ये भी पढ़ें- Palamu : नागपुरी नहीं चलेगी! पलामू-गढ़वा की अस्मिता पर हमला-सांसद वीडी राम का बड़ा हमला…
राधा कृष्ण किशोर ने यह भी बताया कि इस विषय में एक महत्वपूर्ण बैठक 11 जून को रांची में होगी, जिसमें प्रभारी और सह प्रभारी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे। बैठक का उद्देश्य हरिजन समुदाय के वरिष्ठ नेताओं से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझना और समाधान के लिए रणनीति बनाना है।
बीजेपी ने अनुसूचित जाति आयोग को अधिकार और साधन नहीं दिए
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि पिछली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जल्दबाज़ी में अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया लेकिन उसे अधिकार और साधन नहीं दिए, जिससे आयोग प्रभावहीन रहा। उन्होंने इसे महज “वोट की राजनीति” करार दिया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : सिरमटोली फ्लाईओवर पर स्टंट पड़ गया भारी, बाइक बरामद स्टंटबाज ‘हंटर’ फरार…
किशोर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह अवगत कराया है कि हरिजन समुदाय के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा झारखंड विधानसभा और उच्च न्यायालय परिसर में लगाई जाए। इसके साथ ही राजधानी रांची में हरिजन छात्रों के लिए छात्रावास की भी आवश्यकता जताई।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : क्रिकेट मैच के दौरान सांसद मनीष जायसवाल घायल, अस्पताल में भर्ती…
प्रेस वार्ता में उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हरिजन समाज की स्थिति को देखते हुए एक अलग आयोग का गठन होना चाहिए, ताकि योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा सकें और समुदाय को वास्तविक लाभ मिल सके। राधा कृष्ण किशोर ने कहा कि देश की जनता को इंडिया गठबंधन से उम्मीद है कि वह इन वर्गों को सम्मान, शिक्षा और व्यवसायिक दृष्टिकोण से आगे बढ़ने का अवसर देगी।
सौरव सिंह की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढे़ं—
Latehar Accident : ननद-भाभी को पिकअप ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा…
Khunti Murder : धारदार हथियार काटकर से युवक की हत्या, दूसरे ने भागकर बचाई जान…
Gumla : प्रेम प्रसंग में युवक ने पिया जहर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
Jharkhand Liquar Scam : डायरी ने खोली पोल! झारखंड शराब सिंडिकेट के 6 कारोबारियों को ACB की नोटिस…
Garhwa : शादी से पहले शराब में धुत होकर सोता रहा दूल्हा, दुल्हन ने कहा- “शादी कैंसिल”, फिर हुआ…
Garhwa : बस स्टैंड पर खूनी झड़प, गोली चलने से मची हड़कंप, एक गंभीर…
Highlights