मुंगेर : मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के पूर्व प्रमुख भुनेश्वर मांझी के ऊपर उनके ही समाज क महादलित महिलाओं के 40 से अधिक महिला ने संग्रामपुर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है। उन्होंने आवेदन देकर के कहा है कि भिखाडीह गांव के ही 40 महिला के ओर से कई वर्ष पूर्व समूह बनाया गया था। जिसका नाम लेमन ग्रास समिति रखा गया था। जिसमें कुल 40 सदस्य था। जिसमें की प्रमुख का पत्नी बविता देवी भी सदस्य थी जो कि समूह का संचालन अच्छी तरह से कर रही थी।
बविता देवी और उनके पति दोनों ने मिलकर समूह का सारा पैसा धोखाधड़ी करके ले लिया
आपको बता दें कि कुछ दिन बाद जब समूह में पैसा आया तो बविता देवी और उनके पति दोनों ने मिलकर समूह का सारा पैसा धोखाधड़ी करके ले लिया। भिखाडीह मौजा में अपने नाम से जमीन खरीद लिया। जब सभी सदस्यों ने इसका विरोध किया तो उनको बताया गया कि सभी सदस्यों को जमीन बराबर बांट देंगे। इतने दिन बीतने के बाद भी जमीन का बंटवारा नहीं हुआ है। इस संजर्भ में अंचलाधिकारी ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांचकर जनता दरबार में बुलाते हैं और दोषी के ऊपर कार्रवाई किया जाएगा।
यह भी पढ़े : पुलिस के खिलाफ गुस्से में जिला ट्रक एसोसिएशन, ड्राइवर को बेरहमी से पिटाई का लगाया आरोप…
यह भी देखें :
गौतम कुमार की रिपोर्ट
Highlights