Jamui News: बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने से पांच साल छोटे प्रेमी से मंदिर में...
Jamui News: बिहार के जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने से पांच साल छोटे प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली, और इस प्रेम विवाह का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Jamui News: 2020 में मेला से शुरू हुई प्यार की कहानी
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर की रहने वाली अंजलि और लखीसराय जिले के गोपालपुर गांव निवासी युवक भरत की पहली मुलाकात 2020 में खैरा के एक मेले में हुई थी। उस समय अंजलि अपने ननिहाल आई हुई थी। मेले में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में बदल गई।
Jamui News: परिवार ने की जबरन शादी
करीब छह महीने तक चला यह प्रेम-प्रसंग अंजलि के परिजनों को पता चल गया। इसके बाद उन्होंने अंजलि का मोबाइल छीन लिया और उसे रिश्तेदारों के यहां भेज दिया। बाद में अंजलि की शादी सीतारामपुर में कर दी गई। 2022 में अंजलि एक बार फिर अपने ननिहाल आई, जहां उसकी भरत से दोबारा मुलाकात हुई। पुराना प्यार फिर जाग गया, और दोनों के बीच फिर से बातचीत शुरू हो गई। इस बीच अंजलि एक बच्चे की मां भी बन चुकी थी।
Jamui News: शादी का वीडियो वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत ने बताया कि वह 2020 में ही अंजलि से शादी करना चाहता था, लेकिन उम्र 21 साल नहीं होने के कारण वह रुक गया। जैसे ही वह 21 वर्ष का हुआ, भरत ने अंजलि को बुलाया और दोनों ने पत्नेश्वर मंदिर में सात फेरे लेकर शादी कर ली। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और अब जमुई जिले की यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बन चुकी है।
Highlights