Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

Jamtara : कर्माटांड़ में ग्राम प्रधानों को कृषि योजनाओं की जानकारी और बीज वितरण कार्यक्रम संपन्न

Jamtara : आज कर्माटांड़ प्रखंड के सभागार में सभी राजस्व ग्राम प्रधानों की उपस्थिति में कृषि, उद्यान एवं आत्मा (ATMA) से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम स्तर तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना और किसानों को उन्नत कृषि तकनीक से जोड़ना था। साथ ही, बीज उपचार एवं बिचड़ा उपचार के महत्व पर भी प्रशिक्षण दिया गया ताकि किसान स्वस्थ फसल उत्पादन कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार, अंचलाधिकारी कर्माटांड़, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (BTM) विजय कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी (BAO) लखीराम कॉल और जनसेवक वीरेंद्र चंद्र मुर्मू मंच पर उपस्थित रहे। इन सभी अधिकारियों ने ग्राम प्रधानों को विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें समझाया कि किस प्रकार किसानों को योजनाओं से जोड़कर उनकी आय में वृद्धि की जा सकती है।

Jamtara : जिला कृषि पदाधिकारी ने दी जानकारी

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने किसानों को बीज उपचार की विधियों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीज का उपचार करने से बीज जनित रोगों से बचाव होता है और पौधों की वृद्धि अच्छी होती है। साथ ही, उन्होंने बिचड़ा उपचार पर भी चर्चा की और इसके लाभों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि खेती में थोड़ी सी सावधानी और वैज्ञानिक पद्धतियों को अपनाकर किसान अपनी उपज को दोगुना कर सकते हैं।

इसके बाद किसानों के बीच मड़ुवा, अरहर और उड़द के बीज का वितरण किया गया। बीज वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ अंचलाधिकारी कर्माटांड़ और जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक किसान तक अच्छी गुणवत्ता का बीज पहुँचे ताकि वे कम लागत में अधिक उत्पादन कर सकें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे अपने-अपने गांवों में किसानों को जागरूक करें और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी लखीराम कॉल ने उपस्थित ग्राम प्रधानों से कहा कि किसान आज भी कई पारंपरिक पद्धतियों पर निर्भर हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि वे वैज्ञानिक तरीकों को अपनाएँ। उन्होंने आत्मा योजना के तहत दी जाने वाली तकनीकी सहायता और अनुदान की जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण और बीज वितरण कार्यक्रम से किसानों को लाभ मिलेगा। अंत में बीज वितरण करते हुए अधिकारियों ने किसानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सभी को धन्यवाद दिया।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe