Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

राज्य नागरिक परिषद के महासचिव पहुंचे हरिहरनाथ मंदिर, की पूजा अर्चना…

[iprd_ads count="2"]

सारण: राज्य नागरिक परिषद के महासचिव बनाये जाने के बाद जदयू नेता छोटू सिंह पहली बार सोनपुर के हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे। हरिहरनाथ मंदिर में राज्य नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह मत्था टेक कर पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। हरिहरनाथ मंदिर में नागरिक परिषद के महासचिव छोटू सिंह को मंदिर के पुजारी ने विधिवत पूजा अर्चना कराई।

यह भी पढ़ें – एक वर्ष पहले पुजारी की हत्या कर बदमाशों ने चुरा ली थी अष्टधातु की मूर्ति, पुलिस ने आरोपियों को दबोचा…

इस अवसर पर महासचिव छोटू सिंह को जदयू प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि राकेश सिंह और मंदिर सचिव विजय लाला ने मंदिर का प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र से स्वागत किया। इस अवसर पर पपलू सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मनाथ सिंह, निर्भय सिंह, शर्मानंद सिंह, पवन बाबा, भूटकून बाबा, बमबम बाबा, सुशीलचंद्र शास्त्री, सदानंद बाबा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-  कटिहार में लगातार बढ़ रही मादक पदार्थों की तस्करी, एक बार फिर पुलिस ने…

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos