Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब अन्याय मत कीजिए

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि छठ के मौके पर ट्रेन नहीं चलाने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि वे जब रेल मंत्री थे तब छठ के समय उन्होंने 178 विशेष ट्रेन चलाने का काम किया था। पटना में भाजपा मीडिया सेंटर में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सम्राट ने कहा कि आज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के आग्रह पर 12,075 ट्रेनें चला रही...

बिक्रम में एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिक्रम : पटना जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र के महजपुरा गांव में बिक्रम पुलिस ने कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रम पुलिस ने पटना पश्चिमी नगर पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में बिक्रम के थानाध्यक्ष द्वारा टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ दिनकर कुमार को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान महजपुरा गांव निवासी राकेश कुमार उर्फ बल्लू सिंह के पुत्र दिनकर कुमार उम्र करीब (19 वर्ष) के रूप में हुई है। इस संदर्भ में बिक्रम थाना कांड-516/25, धारा-25 (1-बी)ए/26/35...

झाझा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 भाइयों के अवैध धंधे पर लगा विराम, भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ नगद बरामद

झाझा : झाझा पुलिस प्रशासन को नगर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली है जहां दो भाइयों के द्वारा शराब के साथ नशीला पदार्थ बिक्री के धंधा पर विराम लगाते हुए दोनो भाइयों के घर से विदेशी शराब, स्मेक व ब्राउन शुगर के साथ नगद रुपए बरामद किया। मिली सफलता पर शनिवार को थाना में एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि झाझा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि नगर क्षेत्र के छोटी चांदवारी बस स्टैंड में दो भाई शराब व ब्राउन शुगर की बिक्री करता है।SP के दिशा-निर्देश पर STF टीम गठित कर की...

Giridih: वज्रपात से एक व्यक्ति और दो पशुओं की मौत, परिवार में मचा कोहराम

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Giridih: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति और दो पशुओं की मौत हो गई। दरअसल, रविवार को अचानक बारिश शुरू हुई। इस दौरान खूब बिजली भी कड़की। इस दौरान आसमानी बिजली की चपेट में आने से जिले के गांडेय थाना इलाके के गोराडीह गांव में 50 वर्षीय झारी यादव की मौत हो गई। साथ ही उनके दो पशुओं की भी मौत हो गई।

Giridih: वज्रपात से व्यक्ति की मौत

वहीं घटना से मृतक के घर में मातम पसर गया। इस दौरान आसपास के लोग उसके घर पहुंचे। साथ ही जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मृतक के घर पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब दो बजे बारिश शुरू हुई और तेज आवाज के साथ आसमानी बिजली भी कड़कना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान झरी महतो घर के बाहर बने पशुओं को रखने के लिए झोपड़ीनुमा शेड में पशुओं के साथ था। इसी दौरान सभी वज्रपात की चपेट में आ गए। इसमें दो पशुओं के साथ एक व्यक्ति की भी मौत हो गई।

नमन नवनीत की रिपोर्ट

Related Posts

माले-भाजपा छोड़ कई कार्यकर्ताओं ने थामा झामुमो का दामन, झामुमो नेता...

Giridih: सरिया प्रखंड के अमनारी पंचायत स्थित चौराटांड में शुक्रवार को आयोजित मिलन समारोह में माले और भाजपा से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने झारखंड...

Giridih: होटल कलश धाम में पुलिस-प्रशासन का छापा, संदिग्ध हालत में...

Giridih: सरिया रोड स्थित होटल कलश धाम में मंगलवार को प्रशासन ने छापेमारी कर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया है। सूत्रों के अनुसार, होटल...

Giridih: कोइरीडीह के टिंकू गुप्ता साइकिल से निकले अयोध्या धाम यात्रा पर

Giridih: सरिया प्रखंड के कोइरीडीह गांव निवासी टिंकू कुमार गुप्ता ने शनिवार को एक अनोखी यात्रा की शुरुआत की। वे लगभग 650 किलोमीटर लंबी साइकिल...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel