भागलपुर: भागलपुर में एक सनकी ने पड़ोस के चार लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। तलवार से हमला में दो महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव की है। मामले में पीड़ित परिवार ने बताया कि पड़ोसी संजीव सिंह अपने कुछ सहयोगियों के साथ जबरन घर में घुसने की कोशिश कर रहा था।
घर में घुसने का जब युवती कोमल कुमारी ने विरोध किया तो पड़ोसियों ने उसके ऊपर तलवार से हमला कर दिया। इसके साथ ही उन लोगों ने उसकी मां सुलेखा देवी, दादा सुनील सिंह और उसके भाई पर भी तलवार से हमला कर दिया। हमले में सभी चारों व्यक्ति जख्मी हो गये जिन्हें इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि वे लोग अपने घर में बैठ कर चाय पी रहे थे तभी पड़ोसी संजीव सिंह, टुन्नी सिंह, रूपों सिंह, गुन्नी सिंह और उसकी पत्नी जबरन में घर में घुसने की कोशिश करने लगे।
यह भी पढ़ें – शराबबंदी वाले बिहार में शराब पार्टी और गोलीबारी, एक की मौत फिर…
घर में घुसने का जब विरोध किया तो उन लोगों ने तलवार से हमला कर दिया जिसमें सभी लोग जख्मी हो गये। पीड़ित लोगों ने बताया कि उनका पहले किसी तरह का कोई विवाद नहीं था फिर भी अचानक उन लोगों ने हमला कर दिया। फ़िलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में अपराधियों में नहीं है खौफ तो फिर…, वायरल वीडियो में…
भागलपुर से राजीव ठाकुर की रिपोर्ट