पटना. खबर बिहार की सियासत से है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की ‘वोट अधिकार यात्रा’ टल गई है। इसको लेकर राजद ने अधिसूचना जारी की है। बता दें कि, यह यात्रा 10 अगस्त से होने वाली थी। अब इस यात्रा को लेकर आगे डेट निर्धारित की जाएगी।
बिहार में ‘वोट अधिकार यात्रा’ टली
इसको लेकर राजद ने अपनी अधिसूचना में बताया है कि राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय के पत्रांक 168 दिनांक 04 अगस्त 2025 द्वारा पत्र में राहुल गांधी और तेजस्वी प्रसाद यादव का “वोट अधिकार यात्रा” कार्यक्रम की सूचना निर्गत की गई थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त यात्रा कार्यक्रम की तिथि में बदलाव हुआ है, इसलिए नई तिथि की घोषणा तक इस सूचना को निरस्त माना जाए। अगामी कार्यक्रम की सूचना ससमय दी जाएगी।
10 अगस्त से शुरू होनी थी यात्रा
बता दें कि, इस साल बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है। इसको लेकर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से वोट अधिकार यात्रा निकालने का ऐलान किया था। यह यात्रा 10 अगस्त से शुरू होकर बिहार के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए 19 अगस्त तक निर्धारित थी। यात्रा का पहला चरण 10 अगस्त को रोहतास जिले के सासाराम से प्रारंभ होना था और 19 अगस्त को अररिया जिले के नरपतगंज में विश्राम के साथ समाप्त होना था।
Highlights