जमुई: जमुई जिलांतर्गत झाझा विधानसभा के पूर्व विधायक स्व शिवनंदन झा की 16वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर स्थानीय विधायक दामोदर रावत समेत अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर एक शोकसभा भी की गई जिसका संचालन कांग्रेस नेता उदय शंकर झा एवं अध्यक्षता प्रो रामवतार सिंह ने की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत शिवनंदन झा झाझा विधानसभा के लिए विकास पुरुष थे।
यह भी पढ़ें – इस बार बिहार में होगा सत्ता परिवर्तन, राहुल की यात्रा में दिखा कार्यकर्ताओं का उत्साह
उन्हें जब बिहार सरकार में जगह मिली तो उन्होंने हर संभव झाझा को एक नई दिशा दी। उन्होंने जाति धर्म से उठ कर काम किया और उनकी राजनीति का आज भी लोग मिसाल देते हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने में वे कई बार जेल भी गए। मौके पर स्व शिवनन्दन झा के पौत्र दिव्यांशु झा, लक्ष्मण झा, भैया लाल माथुरी, चक्रधारी यादव, परमेश्वर यादव, जदयू के बलबत सिंह, अमीत कुमार, बीस सूत्री सदस्य लखन मंडल, सुबोध केशरी, गोपाल बरनवाल, बरनवाल समाज के अध्यक्ष जोगेन्दर रावत, राजेन्द्र रावत समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- PM ने बिहार में किया काफी विकास, कांग्रेस-राजद पर भी किया हमला…
जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट