Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

क्रेशर माइंस मामले में पीआईएल दायर

Ranchi– मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अनगड़ा में क्रेशर माइंस लेने के आरोपों के बीच शिव शंकर शर्मा ने एक जनहित याचिका दायर कर मामले की जांच का आग्रह किया है.

दायर याचिका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर अनगड़ा में एक क्रेशर माइंस का लीज लेने का आरोप लगाते हुए दावा किया गया है कि क्रेशर माइंस के लिए सिया से एनवायरमेंट क्लीरेंस भी जारी किया जा चुका है.

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस मामले को उजागर करते हुए जांच की मांग की थी. रघुवर दास ने दावा किया था कि यह  संवैधानिक पद के दुरुपयोग का मामला है और अनुच्छेद 191(1)(a) का उल्लघंन है.

रघुवर दास द्वारा मामला उठाये जाने के बाद अब शिव शंकर शर्मा ने याचिका दायर करते हुए पूरे मामले की जांच सीबीआई  और ईडी से करवाने की मांग की है. याचिका कर्ता ने राज्य के मुख्य सचिव से इस मामले का पूरा दस्तावेज संभाल का आग्रह भी किया है,  जिससे कि दस्तावेजों का नष्ट नहीं किया जा सके.

रिपोर्ट- प्रोजेश

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...