पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया जिले में कसबा थाना क्षेत्र के कोसी धार में डूबने से पांच जनों की मौत हो गई थी। दुखद घटना को लेकर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह निर्माणाधीन बांध पर पहुंची और पीड़ित परिजनों से मिल उन्हें मुश्किल घड़ी में लड़ने की हिम्मत दी। इस बीच काफी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे जहां उन्होंने अपनी कई विभिन्न समस्याओं को भी मंत्री को बताया।
मंत्री लेसी सिंह ने सभी 5 जनों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की
आपको बता दें कि कसबा थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के सामने निर्माणाधीन बांध के कोसी धार में विगत शुक्रवार को स्नान करने गए पांच जन गहरे पानी में डूब गए। मृतकों में गौरी कुमारी, शेखर कुमार, सचिन कुमार और सुलोचना देवी है जों सभी सुभाष नगर कसबा निवासी हैं। मौके पर बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने सभी पांचों जनों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की।
यह भी देखें :
मंत्री ने कहा- पीड़ित परिजनों को अविलंब आर्थिक मदद की गई
उन्होंने कहा कि भगवान दुःख की घड़ी में परिजनों को हालात से निपटने के लिए शक्ति प्रदान करें। साथ ही पीड़ित परिजनों को अविलंब आर्थिक मदद की गई। मंत्री लेसी ने कहा कि और भी जिस तरह की सरकारी सहायता उन्हें मिलने योग्य होगी वो सब जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। वहीं घटना की सभी बिंदुओं पर निगरानी की जा रही है। जिसे सदर एसडीओ और कसबा एसडीपीओ खुद देख रहें हैं।
यह भी पढ़े : ललन सिंह का लालू यादव पर तीखा हमला, कहा- पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त…
श्याम नंदन की रिपोर्ट
Highlights