गिरिडीह में पॉलिटेक्निक छात्रा किरण कुमारी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, सुसाइड नोट में जताई पीड़ा, पुलिस जांच में जुटी।
गिरिडीह : गिरिडीह में पॉलिटेक्निक की छात्रा किरण कुमारी (19) ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किरण सिहोडीह में किराए के घर में रहकर एसआईटी से डिप्लोमा कर रही थी। वह जनता जरीडीह निवासी बहादुर सिंह की पुत्री थी।
आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस छात्रा के मोबाइल और अन्य सबूत खंगाल रही है। सुसाइड नोट में किरण ने लिखा कि “क्या मुझे जीने का अधिकार नहीं है, मैंने क्या गलती की है, क्या मुझे मर जाना चाहिए.. अब मरने जा रही हूं।” इससे आशंका जताई जा रही है कि छात्रा किसी न किसी रूप में पीड़ित थी।
Key Highlights:
गिरिडीह की पॉलिटेक्निक छात्रा किरण कुमारी (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
सुसाइड नोट में लिखा, “क्या मुझे जीने का अधिकार नहीं है”
छात्रा सिहोडीह के किराए के घर में रहती थी, मोबाइल पासवर्ड से लॉक
परिवार और पुलिस मामले की जांच में जुटे, फोन और अन्य सबूत खंगाले जा रहे हैं
छात्रा शांत स्वभाव की थी और पढ़ाई में तेज थी
छात्रा का मोबाइल स्वीच ऑन है, लेकिन पासवर्ड से लॉक था। किरण की मां शांति देवी ने बताया कि रोज सुबह-शाम बेटी से बात होती थी। रविवार रात 9 बजे भी किरण ने फोन किया और किराए के 2500 रुपए भेजने के लिए कहा। सोमवार सुबह यह राशि भेजी गई, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुसाइड नोट और अन्य सबूत बरामद किए हैं और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। छात्रा शांत स्वभाव की थी और पढ़ाई में भी काफी तेज मानी जाती थी।
Highlights