बेतिया : Mavra KIA Showroom – बेतिया जिले में मछली लोक के समीप सांसद डॉ. संजय जायसवाल, पूर्व मंत्री सह नौतन विधायक नारायण साह, चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह और शोरूम के डायरेक्टर राहुल जयसवाल ने संयुक्त रूप से मावरा किआ शोरूम का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी दर में काफी सुविधा दिए जाने के कारण अब हाई लेवल की गाड़ियां भी आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
Mavra KIA Showroom – अब लग्जरी गाड़ियां भी आमलोगों के लिए भी किफायती दरों पर उपलब्ध हो जाएगी – नौतन विधायक नारायण साह
पूर्व मंत्री सह नौतन विधायक नारायण साह ने कहा कि अब लग्जरी गाड़ियां भी आमलोगों के लिए भी किफायती दरों पर उपलब्ध हो जाएगी। संचालक राहुल जायसवाल ने बताया कि मोतिहारी और गोपालगंज के बाद अब बेतिया में मावरा किआ का शोरूम खोला गया है। जहां आधुनिक तकनीक पर आधारित गाड़ियां सुंदर एवं आकर्षक रंगों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेंगी। भोजपुरी गायिका स्वाति मिश्रा ने भी उद्घाटन समारोह में शिरकत किया।
यह भी पढ़े : केंद्रीय प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा- 10 से 19 सितंबर को बिहार में BSP करेगी ‘सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा’…
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights