Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Jharia: पुलिस ने ठगी और लूटकांड का किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

Jharia: चाईबासा के कोयला व्यवसायी दीपक मिश्रा से जामाडोबा पेट्रोल पंप के निकट स्कॉर्पियो संख्या जेएच 1 ए जेड 3374 के लूट कांड सहित पांच लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराने के मामले में कांड संख्या 77/25 के आलोक में जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने चार युवकों को स्कॉर्पियो सहित गोविंदपुर से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी जोरापोखर थाना परिसर में सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

Jharia: लूटकांड का उद्भेदन

उन्होंने कहा कि चाईबासा जिले की चक्रधरपुर के रहने वाले कोयला व्यवसायी दीपक मिश्रा को संतोष कुमार सरकार नामक आरोपी कोयला का सैम्पल देने के लिए जामाडोबा बुलाया। तभी दीपक मिश्रा से कई खातों में पांच लाख रुपये डलवाए गए। इस दौरान दीपक मिश्रा को धक्का देकर संतोष कुमार सरकार नामक आरोपी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया। उनके सहयोग में सुरजीत गोस्वामी, दिलीप कुमार यादव, अखिल कुमार शामिल थे। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Jharia: मामले में चार गिरफ्तार

बीटेक की पढ़ाई पूरी करने वाले युवक संतोष कुमार सरकार गोविंदपुर, सुरजीत गोस्वामी कुसुम विहार गोसाईडीह, अखिल कुमार फतेहपुर झरिया के रहने वाले हैं, जबकि दिलीप कुमार यादव सुदामडीह नुनुडीह का रहने वाला है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी के अलावा सैमसंग, वीवो, रेडमी और ओप्पो कंपनी के मोबाइल फोन, सिम कार्ड तथा फीनो बैंक का फर्जी एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। जांच में यह भी सामने आया कि इसी फर्जी एटीएम और सिम कार्ड से पीड़ित के खाते से पचीस हजार रुपये की निकासी की गई थी।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe