Giridih : गिरिडीह के गावां में पुलिस कस्टडी में 2 महिलाओं की हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी की मौत के बाद मामला और भी बिगड़ता जा रहा है। इसको लेकर परिजनो और ग्रामीणों में उबाल है। आज दोपहर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस श्रीकांत का शव उसके घर लेकर पहुंची थी लेकिन परिजनों ने शव लेने से साफ-साफ इनकार कर दिया है।
Giridih : पुलिस की लापरवाही के कारण हुई मौत-परिजनों का आरोप
परिजन लगातार पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि श्रीकांत की मौत पुलिस की लापरवाही के कारण हुई है। घटना के वक्त श्रीकांत को सही तरीके से इलाज और देखभाल नहीं मिली, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं।
Giridih : एम्बुलेंस से शव उतारने तक से परिजनों ने किया इनकार
गुस्से में परिजनों ने एम्बुलेंस से शव उतारने तक से इनकार कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस स्थिति को संभालने में जुटी है और परिजनों को समझाने की कोशिश कर रही है। मामले को शांत कराने के लिए स्थानीय प्रशासन भी सक्रिय हो गयी है।
सागर गुप्ता की रिपोर्ट–
Highlights




































