कटिहार में फिर बढ़ा चोरों का आतंक, रेलवे कॉलोनी बना अड्डा
कटिहार : कटिहार की रेलवे कॉलोनी चोरों के लिए सॉफ्ट टार्गेट बन चुकी है। लगातार हो रही वारदातों के बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। ताज़ा मामला सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे न्यू कॉलोनी का है, जहां चोरों ने रेलवे क्वार्टर नंबर 421/A को निशाना बनाया। यह क्वार्टर रेलवे गार्ड सुभाष कुमार सिंह के नाम पर है। उनकी गैर मौजूदगी में चोरों ने ताला तोड़कर क्वार्टर में घुसकर भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

कटिहार पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहा सवाल, लोगों ने जताई नाराजगी
इलाके के लोगों का कहना है कि चोरी की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। पुलिस हर बार सिर्फ उद्भेदन का दावा करती है, लेकिन नतीजा सिफर ही रहता है। इधर, स्थानीय प्रतिनिधि भी लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं पुलिस अधिकारी जल्द मामले का खुलासा करने की बात कह रहे हैं। पुलिस के दावों के बावजूद चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है। पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी और डर दोनों बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़े : पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने की फायरिंग, एक घायल, 2 भागे
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















