बोकारो के बड़गांव में पिता ने पैसों के विवाद में धारदार हथियार से बेटे की हत्या कर दी। पिता गंभीर हालत में रांची रिम्स में भर्ती कराया गया।
बोकारो: बोकारो जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव में शुक्रवार तड़के पैसों को लेकर हुआ विवाद खौफनाक वारदात में बदल गया। पिता ने धारदार हथियार से बेटे की हत्या कर दी, जबकि खुद गंभीर रूप से घायल हो गया।
Key Highlights:
बोकारो के बड़गांव में पिता-पुत्र के बीच पैसों का विवाद
पिता ने धारदार हथियार से बेटे शौम्यंक की हत्या की
ऑनलाइन ट्रेडिंग और गेमिंग में लाखों गंवाने से उपजा विवाद
गुरुवार रात भी हुई थी दोनों में हाथापाई
पिता गंभीर हालत में रांची रिम्स अस्पताल में भर्ती
मृतक की पहचान शौम्यंक जायसवाल के रूप में हुई है। बताया गया कि शौम्यंक ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और गेमिंग में पिता के लाखों रुपये गंवा दिए थे। इसी को लेकर पिता सुशील जायसवाल कई दिनों से नाराज चल रहे थे। गुरुवार रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था।
शुक्रवार तड़के गुस्से में पिता ने बेटे के कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद किया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। शोर सुनकर परिजन पहुंचे और खिड़की तोड़कर अंदर घुसे तो दोनों लहूलुहान हालत में पड़े थे। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही शौम्यंक की मौत हो गई। पिता गंभीर हालत में रांची रिम्स में भर्ती हैं।
Highlights