Bokaro: जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 3E में एक और बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। अनिल सिंह के बंद घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
पीड़ित परिवार राज्य के बाहर गए थेः
जानकारी के अनुसार पीड़ित अनिल सिंह अपने परिवार के साथ कानपुर गए हुए थे। घर की चाबी उन्होंने अपने विश्वस्त पड़ोसी के पास रख छोड़ी थी ताकि जरूरत पड़ने पर घर खोला जा सके। लेकिन शनिवार देर रात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए। उन्होंने अलमारी और ट्रंक में रखे ज्वेलरी बॉक्स, नकदी और कीमती वस्तुएं चोरी कर लीं।
जांच में जुटी पुलिसः
रविवार सुबह जब पड़ोसी ने घर का दरवाजा खुला देखा, तो शक होने पर अंदर झांका। घर के भीतर का दृश्य देखकर वह हैरान रह गया। पूरा घर अस्त-व्यस्त था, सामान बिखरा पड़ा था और गहनों के डिब्बे खाली थे। तत्काल उसने इस बात की सूचना सिटी थाना पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास पुलिस बल और फिंगरप्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अपराधियों के सुराग के लिए फिंगरप्रिंट सैंपल लिए। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम भी शुरू कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि चोरी के दौरान घर में कोई नहीं था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।
लगातार हो रही चोरी की वारदातः
बता दें, सिर्फ तीन दिन पहले चीरा चास क्षेत्र में भी पांच घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। लगातार हो रही इन वारदातों ने शहर के लोगों में डर और नाराज़गी पैदा कर दी है। लोग अब पुलिस की गश्ती बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाएगा।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights




































