Desk. स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि उसकी नई Realme GT 8 सीरीज को 21 अक्टूबर को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर यह जानकारी साझा की है। इस सीरीज में दो फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro शामिल होंगे। दोनों स्मार्टफोन्स में कई इनोवेटिव कैमरा फीचर्स और स्वैपेबल रियर कैमरा मॉड्यूल्स की सुविधा दी जाएगी।
Realme GT 8 Pro में मिलेगा Ricoh GR इमेजिंग टेक्नोलॉजी का सपोर्ट
Realme ने घोषणा की है कि उसने कैमरा टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए प्रसिद्ध जापानी ब्रांड Ricoh Imaging के साथ लॉन्ग-टर्म कोलेबोरेशन शुरू किया है। Realme GT 8 Pro और GT 8 इस साझेदारी का पहला नतीजा होंगे, जिनमें Ricoh GR इमेजिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी।
कैमरा स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
Realme GT 8 Pro के कैमरा सेटअप में कई उन्नत फीचर्स देखने को मिलेंगे, जैसे-
- 28mm और 40mm फोकल लेंथ लेंस – जिससे यूजर वाइड और डेप्थ शॉट्स कैप्चर कर सकेंगे।
- इमर्सिव फ्रेमिंग मोड – UI एलिमेंट्स हटाकर बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देगा।
- Quick Focus Mode – पहले से फोकस डिस्टेंस सेट करके जेस्चर से फोटोज क्लिक करने की सुविधा।
- Hidden Focal Length – 28mm या 40mm फोकल लेंथ को क्रमशः 35mm या 50mm में बदला जा सकेगा।
Realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स (अपेक्षित)
- प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5
- डिस्प्ले: 2K 10-bit LTPO BOE फ्लैट OLED, 144Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा
- 200MP Samsung HP5 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर (1/1.56-इंच)
- 50MP Sony LYT-808 OIS मेन कैमरा (1/1.4-इंच)
- 50MP Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड लेंस
बैटरी: 7 000mAh
चार्जिंग: 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग
कैमरा मॉड्यूल: तीन अलग-अलग मॉड्यूल्स के बीच स्विचिंग की सुविधा
Realme GT 8 सीरीज की संभावित कीमत
हालांकि Realme GT 8 Pro और GT 8 की कीमतों का आधिकारिक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि ये पिछले मॉडल्स की रेंज में ही लॉन्च होंगे। Realme GT 7 Pro की शुरुआती कीमत 59999 (12GB + 256GB) रुपये और Realme GT 7 का बेस वेरिएंट (8GB + 256GB) 39999 रुपये हो सकती है।
Highlights